लखनऊ : नगर विकास मंत्री एके शर्मा (Urban Development Minister AK Sharma) ने शनिवार को गोमती नगर के विजयंत खंड और अन्य इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डेंगू की रोकथाम संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए. लोगों से उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान लोगों ने बताया कि कठौता झील तथा बगल में नाला होने की वजह से इस क्षेत्र में डेंगू फैल रहा है.
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार शाम करीब सात बजे लखनऊ के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का जिसमें बटलर चौराहा के पास प्रियंका अपार्टमेंट, गोमती नगर में विजयेंद्र खंड और इंदिरा नगर में सेक्टर 11 का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर डेंगू, चिकनगुनिया एवं मच्छर जनित बीमारियों तथा संचारी रोग फैलने व पनपने की संभावनाओं और इनके उत्पन्न होने की वास्तविक परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली. बीमार व्यक्तियों का हालचाल जाना. वे प्रियंका अपार्टमेंट के निवासी आरके त्रेहन से भी मिले, जो हाल में ही सिंगापुर से लौटे थे. मंत्री ने स्थानीय निवासियों को साफ-सफाई में सहयोग करने तथा घरों के अंदर गमलों व पानी की टंकी की सफाई रखने को कहा. स्थानीय पार्षद बीवी सिंह ने बताया कि गत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष डेंगू और चिकनगुनिया के केस कम आ रहे हैं.
इसके बाद नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री विजयंत खंड, गोमती नगर गए. जहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पास में कठौता झील तथा बगल में नाला होने की वजह से इस क्षेत्र में डेंगू फैल रहा है और 8 से 10 घरों के लोगों को डेंगू से परेशानी हुई है. इसके बाद उन्होंने इंदिरा नगर के सेक्टर 11 का भी जाकर निरीक्षण किया और लोगों ने बताया कि शनिवार को डेंगू के तीन केस आए हैं.
यह भी पढ़ें : परिवारवाद के साए में पल रही उत्तर प्रदेश की राजनीति