लखनऊः उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET ) 2021 के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी किए जाएंगे. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से बुधवार को इसकी सूचना जारी की गई है.
सूचना दोपहर से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जारी की जाएगी. जिम्मेदारों ने साफ किया है कि किसी अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं प्राप्त किए जा सकेंगे. इस परीक्षा का आयोजन आगामी 23 जनवरी को किया जा रहा है.
परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. बता दें, इस परीक्षा का आयोजन बीती 28 नवम्बर को किया जा रहा था. पेपर लीक होने के कारण यह परीक्षा कैंसिल की गई थी.
इनका रखें ध्यान
- परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले केन्द्र में निर्धारित स्थान पर बैठना होगा. उसके बाद केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
- प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लेकर आनी होगी.
- प्रशिक्षण योग्यता का मूल प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर के निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति लेकर आनी होगी.
- संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य या सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति लेकर आना होगा.
ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में होंगे शामिल
नहीं देना होगा किराया
सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जारी सूचना में साफ किया गया है कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को परिवहन निगम एवं नगरीय परिवहन की बसों में निशुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध है. ऑनलाइन डाउनलोड किए जाने वाले प्रवेश पत्र की कुल 5-6 प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखें. यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर एक प्रति स्वहस्ताक्षरित कर परिचालक को उपलब्ध कराना होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप