लखनऊ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से आयोजित हुई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 (पीईटी) की आंसर-की (उत्तर कुंजी) सोमवार शाम जारी कर दी गई. पीईटी-2023 का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को प्रदेश के 35 जिलों में हुआ था. परीक्षा दो-दो घंटे की दो पालियों में हुई थी. यूपीएसएसएससी की ओर से जारी होने वाली प्रोविजनल आंसर-की का लाखों अभ्यर्थी बीते एक सप्ताह से इंतजार कर रहे थे. ज्ञात हो कि इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से 20 लाख से अधिक कैंडीडेट्स को शामिल होना था. लेकिन करीब 13 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए.
15 नवंबर तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि सभी अभ्यर्थी उपलब्ध उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो तो आयोग को अवगत करा सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग कर आपत्ति दर्ज करनी होगी. अन्य किसी माध्यम जैसे डाक या प्रत्यावेदन से आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 नवंबर तक का समय दिया गया है. जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभ्यर्थी एक या उससे अधिक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. हर एक ऑब्जेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को ₹100 फीस देनी होगी. आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड लिंक से मिलेगी या लिंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
ऐसे देख सकते हैं पीईटी-2023 की आंसर-की
- आंसर की देखने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आयोग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट अपडेट के लिंक पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक कर फाइल ओपन करनी होगी
- अगले पेज पर आंसर-की की पीडीएफ फॉर्मेट खुलेगी
- आंसर की चेक करें और आगे के लिए प्रिंट आउट ले सकेंगे
यह भी पढ़ें : UPSSSC PET Exam 2023 : पहले दिन दोनों पालियों में 38 प्रतिशत अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित