ETV Bharat / state

कोरोना का असर: अब घर से काम करेंगे यूपीएसआरटीसी के अधिकारी व कर्मचारी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' का आदेश जारी कर दिया है. रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया.

corona virus update
घर से काम करेंगे यूपीएसआरटीसी के अधिकारी व कर्मचारी.
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 12:00 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस से समाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है. देशभर में लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं. सरकार ने दफ्तरों को बंद कर दिया है और सभी से घर से ही काम निपटाने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' का आदेश जारी कर दिया है. रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया.

घर से काम करेंगे यूपीएसआरटीसी के अधिकारी व कर्मचारी.
एमडी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्यालय और कार्यालय को 24 और 25 मार्च 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. आपातकालीन आदेश जारी करने और दैनिक रिपोर्टिंग व अनुपालन के लिए एक अधिकारी (जीएम स्तर) और दो कर्मचारियों को कार्यालय में ड्यूटी (शिफ्ट वार) पर तैनात किया जाएगा. रोस्टर के अनुसार आपातकालीन ड्यूटी पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वाहन और व्यक्तिगत पास जारी किए जाएंगे. सुरक्षा गार्ड कार्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव

आदेश में डॉ. राजशेखर ने यह भी कहा है कि यदि आवश्यक हो तो सहायता के लिए हाउसकीपिंग का केवल एक व्यक्ति दिन में मौजूद रहेगा. सभी मुख्यालय के अधिकारी अपने मोबाइल फोन हर समय अपने पास रखेंगे. वे कॉल पर रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्यालय भी बुलाया जा सकता है, तब तक घर से काम करें. दिशा-निर्देशन और मार्गदर्शन के लिए एमडी दोनों नम्बरों 9506000000 पर 8307777777 पर उपलब्ध रहेंगे.

लखनऊ: कोरोना वायरस से समाज का हर वर्ग प्रभावित हो रहा है. देशभर में लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं. सरकार ने दफ्तरों को बंद कर दिया है और सभी से घर से ही काम निपटाने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' का आदेश जारी कर दिया है. रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया.

घर से काम करेंगे यूपीएसआरटीसी के अधिकारी व कर्मचारी.
एमडी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्यालय और कार्यालय को 24 और 25 मार्च 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. आपातकालीन आदेश जारी करने और दैनिक रिपोर्टिंग व अनुपालन के लिए एक अधिकारी (जीएम स्तर) और दो कर्मचारियों को कार्यालय में ड्यूटी (शिफ्ट वार) पर तैनात किया जाएगा. रोस्टर के अनुसार आपातकालीन ड्यूटी पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वाहन और व्यक्तिगत पास जारी किए जाएंगे. सुरक्षा गार्ड कार्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें- कैसे रोकें कोरोना का प्रसार, रामोजी राव ने पीएम मोदी को दिए तीन सुझाव

आदेश में डॉ. राजशेखर ने यह भी कहा है कि यदि आवश्यक हो तो सहायता के लिए हाउसकीपिंग का केवल एक व्यक्ति दिन में मौजूद रहेगा. सभी मुख्यालय के अधिकारी अपने मोबाइल फोन हर समय अपने पास रखेंगे. वे कॉल पर रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्यालय भी बुलाया जा सकता है, तब तक घर से काम करें. दिशा-निर्देशन और मार्गदर्शन के लिए एमडी दोनों नम्बरों 9506000000 पर 8307777777 पर उपलब्ध रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.