लखनऊ: राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने भ्रष्टाचार के आरोप में शिकोहाबाद के एआरएम को निलंबित कर दिया है. एमडी को शिकायत मिली थी कि एआरएम लगातार कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं, उनसे घूस ले रहे हैं. इसके अलावा परिवहन निगम को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं.
एआरएम पर इस तरह के आरोपों को गम्भीरता से लेते हुए एमडी ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, शिकोहाबाद डिपो को सस्पेंड कर जांच कमेटी गठित कर दी है.
- रोडवेज में एआरएम द्वारा घूस लेने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की शिकायतें मिलती रही हैं.
- विजिलेंस टीम ने अब तक रंगे हाथों घूस लेते दो एआरएम को गिरफ्तार किया है.
- इसके बावजूद एआरएम भ्रष्टाचार फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बस्ती: 'द रायजिंग विलेज' अभियान से बदलेंगी 580 गांव की तस्वीर, लगाए गए 580 कर्मचारी
- अब शिकोहाबाद डिपो के एआरएम राकेश कुमार को भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद निलंबित कर दिया गया है.
- भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए विभागीय कमेटी भी गठित की गई है.
- जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.