लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र में 85 संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. इन पदों के लिए हजारों आवेदकों ने आवेदन किया था. इसके बाद संविदा परिचालक की भर्ती वर्ष 2019 में रद्द कर दी गई थी. इस भर्ती के लिए परिवहन निगम ने सभी आवेदकों को फीस वापसी के लिए 15 मार्च 2020 तक की अवधि भी निर्धारित की थी, लेकिन अब कोरोना के चलते एक बार फिर से परिवहन निगम प्रशासन ने फीस वापसी की अवधि बढ़ा दी है. इसके बाद अब 31 अगस्त तक अभ्यर्थी अपनी फीस वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र में अनुबन्ध के आधार पर 27 सितंबर 2019 से 3 अक्टूबर 2019 तक 85 संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए विभाग की वेबसाइट पर विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र स्वीकार किए गए थे. वहीं जब भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी तो फीस वापसी के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र की ई-मेल आईडी के माध्यम से 15 मार्च 2020 तक आवेदन मांगे गए थे. इस अवधि तक संविदा परिचालक के रूप में आबद्धीकरण के लिए आवेदित कुल 12,611 अभ्यर्थियों में से मात्र 202 अभ्यर्थियों ने फीस वापसी के लिए आवेदन-पत्र प्रेषित किए. प्राप्त आवेदन-पत्रों के आधार पर सम्बन्धित अभ्यर्थियों को उनके बैंक खाते में फीस वापसी की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है.
परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि चूंकि आवेदित अभ्यर्थियों की संख्या में से मात्र 202 ने ही फीस वापसी के लिए आवेदन किया. ऐसे में अब कोविड-19 के दृृष्टिगत भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत में घोषित लॉकडाउन को दृृष्टिगत रखकर फीस वापसी के लिए आवेदित अभ्यर्थियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए 31 अगस्त तक आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया है.
परिवहन निगम के जनसंपर्क अधिकारी अनवर अंजार ने बताया कि 31 अगस्त तक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, लखनऊ को बैंक पास बुक की छाया प्रति (जिसमें अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, पता, बैंक का नाम, शाखा, बचत खाता संख्या, आईएफएससी कोड नम्बर इत्यादि का विवरण स्पष्ट रूप से अंकित हो) को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, लखनऊ क्षेत्र की ई-मेल आईडी पर भेज दें, जिससे निर्धारित शुल्क की वापसी उनके बैंक खाते मे हस्तान्तरित की जा सके.