ETV Bharat / entertainment

'लापता लेडीज' ऑस्कर शॉर्टलिस्ट होने के लिए तैयार, 'जया' ने जन्मदिन पर की सेलेक्शन की दुआ - PRATIBHA RANTA BIRTHDAY

'लापता लेडीज' की इस एक्ट्रेस का बर्थडे है. चूंकि आज ऑस्कर शार्टलिस्ट का एलान होने वाला है, इसलिए उन्होंने अपनी के लिए प्रार्थना की है.

Pratibha Ranta
प्रतिभा रांटा 'लापता लेडीज' (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 17, 2024, 3:14 PM IST

हैदराबाद: 'लापता लेडीज' में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर उन्होंने 'लापता लेडीज' ऑस्कर की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने के लिए प्रार्थना की है. आज, 17 दिसंबर को ऑस्कर 2025 की शार्टलिस्ट का एलान होने वाला है. देखना होगा कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी 'लापता लेडीज' इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाती है या नहीं.

'लापता लेडीज' ऑस्कर के आगामी एडिशन के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री है. इसके लिए फिल्म की टीम और बर्थडे गर्ल ने आभार व्यक्त किया और बताया कि वह इस दिन को कैसे बिताना चाहेंगी.

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए प्रतिभा ने अपने बर्थडे के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'यह साल मेरे लाइफ का सबसे बड़ा साल रहा है. मैं आने वाले सालों का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मैं अपने 24वें बर्थडे की शुरुआत मंदिर से की. मैं बस जाकर उन्हें उन सभी आशीर्वादों के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो उन्होंने मुझे दिए हैं. मैं अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए भी प्रार्थना की. इसके अवाला दर्शकों के लिए भी प्रार्थना की. उनका मुझे काफी सपोर्ट मिला है, जो मेरे लिए किसी मैजिकल से कम नहीं है. तो, मैं बस भगवान को धन्यवाद देना चाहती हूं कि मेरे लाइफ में जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूं.

ऑस्कर शॉर्टलिस्ट के बारे में जिक्र करते हुए प्रतिभा ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि ऑस्कर की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट मेरे बर्थडे पर आ सकती है, तो मैं प्रार्थना कर रही थी कि हमारी फिल्म शार्टलिस्ट हो जाए. अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट होगा. उम्मीद है कि मैं ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट के लिए हर दिन और रात प्रार्थना कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि यह मेरे बर्थडे पर होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर 2025 के लिए 10 से 15 प्रमुख कैटेगरी में हो सकती हैं, जिसमें मार्च में होने वाले इस ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन में ऑफिशियल ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए चुना जाएगा. बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस के अलावा बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, साउंड और विजुअल इफेक्ट्स के लिए नॉमिनेशन हो सकते हैं. 97वें ऑस्कर अवॉर्ड, 2 मार्च को शाम 7 बजे ईटी पर आयोजित किये जायेंगे.

वहीं, 'लापता लेडीज' की फिल्म मेकर किरण राव ने अपनी यंग हीरोइन प्रतिभा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. किरण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने साथ प्रतिभा के साथ तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में 'हैप्पी बर्थडे मेरी डार्लिंग जया' लिखा है. इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए प्रतिभा ने किरण का शुक्रियाअदा किया है.

Kiran Rao
किरण राव ने प्रतिभा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं (Instagram)

ऑस्कर शॉर्टलिस्ट 2025 प्रिडिक्शन
इंग्लिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'लापता लेडीज' इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी के लिए अपनी जगह पक्की कर सकती हैं. इस कैटेगरी में आमिर खान-किरण राव की फिल्म के अलावा आर्मंड, डाहोमी, फ्लो, एमिलिया पेरेज, इन हर प्लेस, आई एम स्टिल हियर जैसी फिल्में भी शामिल हो सकती हैं.

इंटरनेशनल फीचर

  • आर्मंड (आईएफसी फिल्म्स)
  • डाहोमी (मुबी)
  • एमिलिया पेरेज (नेटफ्लिक्स)
  • फ्लो (जेनस फिल्म्स और साइडशो)
  • द गर्ल विद द नीडल (मुबी)
  • ग्रैंड टूर (मुबी)
  • आई एम स्टिल हियर (सोनी पिक्चर्स क्लासिक्स)
  • इन हर प्लेस (नेटफ्लिक्स)
  • लापाता लेडीज (टी-सीरीज)
  • नीकैप (सोनी पिक्चर्स क्लासिक्स)
  • संतोष (मेट्रोग्राफ पिक्चर्स)
  • द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग (नियॉन)
  • सुजो (द फोर्ज)
  • वेव्स (नो यूएस डिस्ट्रीब्यूशन )
  • वर्मीग्लियो (जेनस फिल्म्स)

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'लापता लेडीज' में अपने काम के लिए मशहूर एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा मंगलवार को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर उन्होंने 'लापता लेडीज' ऑस्कर की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने के लिए प्रार्थना की है. आज, 17 दिसंबर को ऑस्कर 2025 की शार्टलिस्ट का एलान होने वाला है. देखना होगा कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी 'लापता लेडीज' इस लिस्ट में अपनी जगह बना पाती है या नहीं.

'लापता लेडीज' ऑस्कर के आगामी एडिशन के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री है. इसके लिए फिल्म की टीम और बर्थडे गर्ल ने आभार व्यक्त किया और बताया कि वह इस दिन को कैसे बिताना चाहेंगी.

एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए प्रतिभा ने अपने बर्थडे के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'यह साल मेरे लाइफ का सबसे बड़ा साल रहा है. मैं आने वाले सालों का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. मैं अपने 24वें बर्थडे की शुरुआत मंदिर से की. मैं बस जाकर उन्हें उन सभी आशीर्वादों के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो उन्होंने मुझे दिए हैं. मैं अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए भी प्रार्थना की. इसके अवाला दर्शकों के लिए भी प्रार्थना की. उनका मुझे काफी सपोर्ट मिला है, जो मेरे लिए किसी मैजिकल से कम नहीं है. तो, मैं बस भगवान को धन्यवाद देना चाहती हूं कि मेरे लाइफ में जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूं.

ऑस्कर शॉर्टलिस्ट के बारे में जिक्र करते हुए प्रतिभा ने कहा, 'जब मुझे पता चला कि ऑस्कर की टॉप 15 शॉर्टलिस्ट मेरे बर्थडे पर आ सकती है, तो मैं प्रार्थना कर रही थी कि हमारी फिल्म शार्टलिस्ट हो जाए. अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट होगा. उम्मीद है कि मैं ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट के लिए हर दिन और रात प्रार्थना कर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि यह मेरे बर्थडे पर होगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर 2025 के लिए 10 से 15 प्रमुख कैटेगरी में हो सकती हैं, जिसमें मार्च में होने वाले इस ग्रैंड अवॉर्ड फंक्शन में ऑफिशियल ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए चुना जाएगा. बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस के अलावा बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, साउंड और विजुअल इफेक्ट्स के लिए नॉमिनेशन हो सकते हैं. 97वें ऑस्कर अवॉर्ड, 2 मार्च को शाम 7 बजे ईटी पर आयोजित किये जायेंगे.

वहीं, 'लापता लेडीज' की फिल्म मेकर किरण राव ने अपनी यंग हीरोइन प्रतिभा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. किरण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने साथ प्रतिभा के साथ तस्वीर पोस्ट की है और कैप्शन में 'हैप्पी बर्थडे मेरी डार्लिंग जया' लिखा है. इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए प्रतिभा ने किरण का शुक्रियाअदा किया है.

Kiran Rao
किरण राव ने प्रतिभा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं (Instagram)

ऑस्कर शॉर्टलिस्ट 2025 प्रिडिक्शन
इंग्लिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'लापता लेडीज' इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी के लिए अपनी जगह पक्की कर सकती हैं. इस कैटेगरी में आमिर खान-किरण राव की फिल्म के अलावा आर्मंड, डाहोमी, फ्लो, एमिलिया पेरेज, इन हर प्लेस, आई एम स्टिल हियर जैसी फिल्में भी शामिल हो सकती हैं.

इंटरनेशनल फीचर

  • आर्मंड (आईएफसी फिल्म्स)
  • डाहोमी (मुबी)
  • एमिलिया पेरेज (नेटफ्लिक्स)
  • फ्लो (जेनस फिल्म्स और साइडशो)
  • द गर्ल विद द नीडल (मुबी)
  • ग्रैंड टूर (मुबी)
  • आई एम स्टिल हियर (सोनी पिक्चर्स क्लासिक्स)
  • इन हर प्लेस (नेटफ्लिक्स)
  • लापाता लेडीज (टी-सीरीज)
  • नीकैप (सोनी पिक्चर्स क्लासिक्स)
  • संतोष (मेट्रोग्राफ पिक्चर्स)
  • द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग (नियॉन)
  • सुजो (द फोर्ज)
  • वेव्स (नो यूएस डिस्ट्रीब्यूशन )
  • वर्मीग्लियो (जेनस फिल्म्स)

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.