ETV Bharat / international

रूस के परमाणु डिफेंस चीफ की बम ब्लास्ट में मौत, यूक्रेन ने ली जिम्मेदारी - IGOR KIRILLOV KILLED

रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यह सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है.

IGOR KIRILLOV KILLED
रूस के परमाणु प्रोग्राम के अध्यक्ष इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 2 hours ago

मॉस्को: रूस के परमाणु प्रोग्राम के अध्यक्ष इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत की खबर सामने आई है. बता दें, किरिलोव रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी माने जाते हैं. जानकारी के मुताबिक यह धमाका राष्ट्रपति भवन से महज सात किमी. की दूरी पर हुआ है. इस बात की पुष्टि यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस ने की है.

लेफ्टिनेंट इगोर किरिलीव एक आवासीय ब्लॉक से बाहर निकल रहे थे, तभी स्कूटर में छिपाए गए एक बम में विस्फोट हो गया. रूसी मीडिया ने इस बारे में कहा कि बम को दूर से ऑपरेट किया गया था और करीब 300 ग्राम टीएनटी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इस घटना में किरिलोव के सहायक की भी मौत होने की खबर मिली है. हादसे की जानकारी मिलते ही रूसी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

इस साल के अक्टूबर में ब्रिटेन ने इगोर किरिलोव पर बैन लगाया था. यह आरोप यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के प्रयोग को लेकर लगाया गया था. ऐसी जानकारी मिली है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की बिल्डिंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दर्दनाक घटना पर रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यह सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है. इस हत्या का बदला हर हाल में लिया जाएगा.

मॉस्को: रूस के परमाणु प्रोग्राम के अध्यक्ष इगोर किरिलोव की एक धमाके में मौत की खबर सामने आई है. बता दें, किरिलोव रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी माने जाते हैं. जानकारी के मुताबिक यह धमाका राष्ट्रपति भवन से महज सात किमी. की दूरी पर हुआ है. इस बात की पुष्टि यूक्रेन सिक्योरिटी सर्विस ने की है.

लेफ्टिनेंट इगोर किरिलीव एक आवासीय ब्लॉक से बाहर निकल रहे थे, तभी स्कूटर में छिपाए गए एक बम में विस्फोट हो गया. रूसी मीडिया ने इस बारे में कहा कि बम को दूर से ऑपरेट किया गया था और करीब 300 ग्राम टीएनटी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इस घटना में किरिलोव के सहायक की भी मौत होने की खबर मिली है. हादसे की जानकारी मिलते ही रूसी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

इस साल के अक्टूबर में ब्रिटेन ने इगोर किरिलोव पर बैन लगाया था. यह आरोप यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के प्रयोग को लेकर लगाया गया था. ऐसी जानकारी मिली है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की बिल्डिंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दर्दनाक घटना पर रूसी संसद के डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यह सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है. इस हत्या का बदला हर हाल में लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.