लखनऊ: अब 10 हजार या उससे कम बिजली बिल के बकायादारों पर यूपीपीसीएल ने सख्त रुख अख्तियार किया है. इन बकायेदारों को चिन्हित कर बिजली कनेक्शन काटने को आदेश दिए गए हैं. बिजली विभाग की तरफ से उपभोक्ताओं को सचेत करना शुरू कर दिया है. यदि आपका बिजली का बिल 10 हजार या उससे कम है तो आपका बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा. वहीं अब यदि एक माह का भी बिजली बिल बकाया रहता है, तो बिजली विभाग के कर्मचारी आपके घर बिल की वसूली करने पहुंच सकते हैं.
विभाग ने 26 खंडों में सभी बिजली उपभोक्ता बकायेदारों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है. विभाग उन उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर रहा है, जिनके बिजली का बिल 10 हजार या उससे अधिक बकाया है. इसके साथ ही दस हजार से अधिक के बिजली बिल बकायदारों की सूची तैयार कर कनेक्शन काटने की कवायद भी शुरू कर दी है.
बिजली विभाग ने बकायेदारों को दी राहत
बता दें कि बिजली विभाग की तरफ से बकायेदारों को थोड़ी सी राहत भी दी गई है. विभाग का कहना है कि यदि आपका बिजली बिल बहुत ज्यादा है तो इसको लेकर उपभोक्ता दो से तीन किस्तों में बिजली को जमा कर सकता है. इसके लिए अभियंता से उसे बिजली आपूर्ति को लेकर अनुबंध करनी होगी, जिसमे उपभोक्ता को हर माह बिजली का बिल समय से जमा करना होगा.
एमडी ने दी जानकारी
मध्यांचल एमडी सूर्यपाल गंगवार ने सभी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि किसी भी उपभोक्ता के 10 हजार या उससे कम बिल बकाया होने पर उनके कनेक्शन काट दिए जाएं.