ETV Bharat / state

UPPCL के चेयरमेन का ई-मेल आईडी हैक, कार्ड क्लोनिंग कर हड़पे 3.40 लाख

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 9:44 AM IST

एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर पांच लोगों से की ठगी लखनऊ के आलमबाग हरिहर नगर निवासी व दवा व्यवसाई रोहित ककरिया का बैंक ऑफ बड़ौदा आलमबाग में उनका अकाउंट है. रविवार को उनके पास बैंक से ट्रांजेक्शन मैसेज आया जिसमें 50 हजार रुपये खाते से निकाले जाने की सूचना मिली.

UPPCL के चेयरमैन का ई-मेल आईडी हैक, कार्ड क्लोनिंग कर हड़पे 3.40 लाख
UPPCL के चेयरमैन का ई-मेल आईडी हैक, कार्ड क्लोनिंग कर हड़पे 3.40 लाख

लखनऊ : राजधानी में साइबर ठगों ने बुधवार को कई वारदातों को अंजाम दिया. UPPCL के चेयरमैन एम. देवराज का ई-मेल आईडी हैककर ठगों ने फेक आईडी बनाई. परिचितों को मेल कर रकम की डिमांड की.

ऐसा ही एक ई-मेल अधिशासी अभियंता को भी मिला. अभियंता ने जानकारी की तो मेल फर्जी निकली. अधिशासी अभियंता ने हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया. वहीं, साइबर ठगों ने सात लोगों के 3.40 लाख रुपये निकाल लिए. इसमें अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

हजरतगंज स्थित शक्ति भवन में तैनात अधिशासी अभियंता आशीष सिन्हा की मानें तो 24 अगस्त तड़के आशीष की सरकारी ई-मेल आईडी पर एक मैसेज आया. सुबह 10 बजे ऑफिस पहुंचकर ई-मेल चेक करने पर chairmenmail99.@gmail.com की आईडी से सरकारी काम की जगह निजी मदद मांगी गई थी.

मदद की मेल देख अधिशासी अभियंता भौचक्के रह गए. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने चेयरमैन से ई-मेल आईडी से भेजे गए मैसेज के बारे में बात की. चेयरमैन ने ऐसा कोई मैसेज भेजने से इनकार कर दिया. इसके बाद पता चला कि हैकर ने चेयरमैन की ई-मेल आईडी हैक कर उनके कई और परिचितों से मदद मांगी है.

इसके बाद अधिशासी अभियंता आशीष सिन्हा ने 25 अगस्त को हज़रतगंज कोतवाली में तहरीर दी जिसमें UPPCL के चेयरमेन एम. देवराज के नाम से आईडी बनाने वाले व्यक्ति को आरोपी बनाया गया. इंस्पेक्टर हज़रतगंज श्याम बाबू शुक्ल के मुताबिक, आईटी एक्ट में केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है.

एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर पांच लोगों से की ठगी लखनऊ के आलमबाग हरिहर नगर निवासी व दवा व्यवसाई रोहित ककरिया का बैंक ऑफ बड़ौदा आलमबाग में उनका अकाउंट है. रविवार को उनके पास बैंक से ट्रांजेक्शन मैसेज आया जिसमें 50 हजार रुपये खाते से निकाले जाने की सूचना मिली.

रोहित ने बैंक पहुंचकर पड़ताल की. इस पर उन्हें क्लोन एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रुपये निकाले जाने की जानकारी मिली. रोहित ने आलमबाग कोतवाली में केस दर्ज कराया. वहीं, लखनऊ के ही पारा थाना क्षेत्र निवासी सना फैज की मानें तो उनके मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में 25 हजार रुपये निकाल लिए. सना ने पारा थाना क्षेत्र में केस दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : केजीएमयू के डॉक्टर के घर में बार-बार हो रही थी चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा तो सभी रहे हैरान

उधर, सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप निवासी ज्योति सिंह ने कहा कि जालसाजों ने उनके खाते से एक लाख रुपये जबकि निलमथा निवासी प्रिया सिंह के खाते से पांच हजार और तालकटोरा आलमबाग निवासी प्रदीप विमल के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर एक लाख रुपये निकाल लिए.

पुलिस ने कहा कि ये सभी ठगी एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर की गई. सैन्यकर्मी बन 40 हजार और ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 20 हजार हड़पे गए. वहीं, लखनऊ के आशियाना सेक्टर-के निवासी रमाशंकर शुक्ल का कहना है कि वह अपना मकान किराए पर देने के लिए सोशल मीडिया में पोस्ट डाली थी.

बीते 26 अगस्त को उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया है जिसने अपना परिचय सैन्यकर्मी अमित कुमार के तौर पर दिया. मकान पसंद आने की बात कहते हुए अमित ने एडवांस किराया देने के लिए एक लिंक रमाशंकर शुक्ल के नंबर पर भेजा.

रामाशंकर के लिंक खोलते ही उनके खाते से ₹40 हजार कट गए. ट्रांजेक्शन आने पर उन्होंने धोखेबाज के झांसे में फंसने का अंदेशा हुआ इसके बाद रमाशंकर ने आशियाना थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. वहीं, गोमती नगर विशाल खंड-एक निवासी अखिलेश खरे की माने तो उन्होंने अहमदाबाद के कियाना फैशन से पार्सल बुक कराया था.

उन्हें कॉल कर ऑर्डर कंफर्म करने से पहले ₹5 का ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा गया. इसके लिए ठाकुर ने उन्हें एक लिंक भेजा. इस पर क्लिक करते ही अखिलेश के खाते से ₹20 हजार निकल गए.

लखनऊ : राजधानी में साइबर ठगों ने बुधवार को कई वारदातों को अंजाम दिया. UPPCL के चेयरमैन एम. देवराज का ई-मेल आईडी हैककर ठगों ने फेक आईडी बनाई. परिचितों को मेल कर रकम की डिमांड की.

ऐसा ही एक ई-मेल अधिशासी अभियंता को भी मिला. अभियंता ने जानकारी की तो मेल फर्जी निकली. अधिशासी अभियंता ने हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज कराया. वहीं, साइबर ठगों ने सात लोगों के 3.40 लाख रुपये निकाल लिए. इसमें अलग-अलग थानों में मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है.

हजरतगंज स्थित शक्ति भवन में तैनात अधिशासी अभियंता आशीष सिन्हा की मानें तो 24 अगस्त तड़के आशीष की सरकारी ई-मेल आईडी पर एक मैसेज आया. सुबह 10 बजे ऑफिस पहुंचकर ई-मेल चेक करने पर chairmenmail99.@gmail.com की आईडी से सरकारी काम की जगह निजी मदद मांगी गई थी.

मदद की मेल देख अधिशासी अभियंता भौचक्के रह गए. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने चेयरमैन से ई-मेल आईडी से भेजे गए मैसेज के बारे में बात की. चेयरमैन ने ऐसा कोई मैसेज भेजने से इनकार कर दिया. इसके बाद पता चला कि हैकर ने चेयरमैन की ई-मेल आईडी हैक कर उनके कई और परिचितों से मदद मांगी है.

इसके बाद अधिशासी अभियंता आशीष सिन्हा ने 25 अगस्त को हज़रतगंज कोतवाली में तहरीर दी जिसमें UPPCL के चेयरमेन एम. देवराज के नाम से आईडी बनाने वाले व्यक्ति को आरोपी बनाया गया. इंस्पेक्टर हज़रतगंज श्याम बाबू शुक्ल के मुताबिक, आईटी एक्ट में केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है.

एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर पांच लोगों से की ठगी लखनऊ के आलमबाग हरिहर नगर निवासी व दवा व्यवसाई रोहित ककरिया का बैंक ऑफ बड़ौदा आलमबाग में उनका अकाउंट है. रविवार को उनके पास बैंक से ट्रांजेक्शन मैसेज आया जिसमें 50 हजार रुपये खाते से निकाले जाने की सूचना मिली.

रोहित ने बैंक पहुंचकर पड़ताल की. इस पर उन्हें क्लोन एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रुपये निकाले जाने की जानकारी मिली. रोहित ने आलमबाग कोतवाली में केस दर्ज कराया. वहीं, लखनऊ के ही पारा थाना क्षेत्र निवासी सना फैज की मानें तो उनके मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में 25 हजार रुपये निकाल लिए. सना ने पारा थाना क्षेत्र में केस दर्ज कराया है.

यह भी पढ़ें : केजीएमयू के डॉक्टर के घर में बार-बार हो रही थी चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा तो सभी रहे हैरान

उधर, सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ कैंप निवासी ज्योति सिंह ने कहा कि जालसाजों ने उनके खाते से एक लाख रुपये जबकि निलमथा निवासी प्रिया सिंह के खाते से पांच हजार और तालकटोरा आलमबाग निवासी प्रदीप विमल के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर एक लाख रुपये निकाल लिए.

पुलिस ने कहा कि ये सभी ठगी एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर की गई. सैन्यकर्मी बन 40 हजार और ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर 20 हजार हड़पे गए. वहीं, लखनऊ के आशियाना सेक्टर-के निवासी रमाशंकर शुक्ल का कहना है कि वह अपना मकान किराए पर देने के लिए सोशल मीडिया में पोस्ट डाली थी.

बीते 26 अगस्त को उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया है जिसने अपना परिचय सैन्यकर्मी अमित कुमार के तौर पर दिया. मकान पसंद आने की बात कहते हुए अमित ने एडवांस किराया देने के लिए एक लिंक रमाशंकर शुक्ल के नंबर पर भेजा.

रामाशंकर के लिंक खोलते ही उनके खाते से ₹40 हजार कट गए. ट्रांजेक्शन आने पर उन्होंने धोखेबाज के झांसे में फंसने का अंदेशा हुआ इसके बाद रमाशंकर ने आशियाना थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस मामले की विवेचना कर रही है. वहीं, गोमती नगर विशाल खंड-एक निवासी अखिलेश खरे की माने तो उन्होंने अहमदाबाद के कियाना फैशन से पार्सल बुक कराया था.

उन्हें कॉल कर ऑर्डर कंफर्म करने से पहले ₹5 का ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा गया. इसके लिए ठाकुर ने उन्हें एक लिंक भेजा. इस पर क्लिक करते ही अखिलेश के खाते से ₹20 हजार निकल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.