ETV Bharat / state

राजधानी में बोफोर्स तोप के पुर्जे और 9 MM पिस्टल बनाने की मिली सौगात, मिलेगा रोजगार - एमओयू साइन

नोयडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले दिन लखनऊ को शस्त्र बनाने वाले नए संयंत्र की सौगात मिली. यूपीडा ने कैपिटल एयरगन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए एमओयू साइन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 1:01 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ को बोफोर्स तोप के पुर्जे और 9 MM पिस्टल बनाने की सौगात मिली है. नोयडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो में यूपीडा ने कैपिटल एयरगन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए एमओयू साइन किया है. इसके साथ ही औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए जमीन मिलने के लिए एमओयू साइन किया गया है. यूनिट लगाने के करीब दो हेक्टेयर जमीन की व्यवस्था होगी और इसके लिए बोफोर्स तोप के कलपुर्जे और 9 MM पिस्टल बनाने का काम किया जाएगा. कम्पनी ने इसके लिए यूपी में पहले चरण में 150 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने की बात कही है. नोयडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कैपिटल एयरगन के निदेशक राजेश भाटिया, जोगिन्दर स्याल, जसविन्दर स्याल की उपस्थिति में यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसपी शाही ने एमओयू पर साइन किए.

यूनिट लगाने के लिए एमओयू साइन
यूनिट लगाने के लिए एमओयू साइन

कम्पनी के निदेशक राजेश भाटिया ने बताया कि 'हमारी कंपनी कैपिटल एयरगन को शस्त्र निर्माण में 30 साल का अनुभव है. हमने अपनी यूनिट के लिए डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत लखनऊ, कानपुर में जमीन मांगी थी. हमें जमीन मिलने सहित अन्य औपचारिकता पूरी करते हुए एमओयू साइन किया गया है. कहा कि इस यूनिट से करीब 300 लोगों को रोजगार मिलेगा. हम अपनी यूनिट मेक इन इंडिया के अंतर्गत कर रहे हैं और शस्त्र निर्माण के क्षेत्र में आगे भी कई अन्य इकाई लगाएंगे. उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है और odop प्रोडक्ट को बढ़ावा देने का काम किया है. सीएम ने कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश, नया उत्तर प्रदेश है. यहां हाईवे, एक्सप्रेस-वे, वॉटर-वे तथा एयरवेज़ के रूप में अच्छी कनेक्टिविटी है. उत्तर प्रदेश ने अपने पोटेंशियल को पहचाना है. उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा श्रम बाजार होने के साथ-साथ सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार भी है. इसके माध्यम से प्रदेश आज अपने पोटेंशियल को आगे बढ़ाकर यहां के ‘स्केल को स्किल’ में बदलकर नये भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में अपने आप को प्रस्तुत कर रहा है.'

कम्पनी के निदेशक राजेश भाटिया ने बताया कि 'यह इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की उन्हीं भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विगत 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि कहा कि पांच दिनों तक चलने वाला यह ट्रेड शो अनेक कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ेगा. इस इंटरनेशनल एक्स्पो सेंटर में पहली बार सम्भवतः इतनी बड़ी संख्या में एक्जीबिटर्स आए होंगे और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बिजनेस टू बिजनेस रजिस्ट्रेशन हुए होंगे. यह उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल को दर्शाता है. पांच दिवसीय यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप भारत की इकोनॉमी के ग्रोथ इंजन के रूप में प्रस्तुत करने में सफल होगा.'

यह भी पढ़ें : दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार भारतीय सेना, MP में बनी बोफोर्स से भी दमदार तोप

यह भी पढ़ें : कारगिल युद्ध : जानें, भारत की जीत में बोफोर्स की भूमिका

लखनऊ : राजधानी लखनऊ को बोफोर्स तोप के पुर्जे और 9 MM पिस्टल बनाने की सौगात मिली है. नोयडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो में यूपीडा ने कैपिटल एयरगन मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए एमओयू साइन किया है. इसके साथ ही औद्योगिक इकाई की स्थापना के लिए जमीन मिलने के लिए एमओयू साइन किया गया है. यूनिट लगाने के करीब दो हेक्टेयर जमीन की व्यवस्था होगी और इसके लिए बोफोर्स तोप के कलपुर्जे और 9 MM पिस्टल बनाने का काम किया जाएगा. कम्पनी ने इसके लिए यूपी में पहले चरण में 150 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने की बात कही है. नोयडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कैपिटल एयरगन के निदेशक राजेश भाटिया, जोगिन्दर स्याल, जसविन्दर स्याल की उपस्थिति में यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसपी शाही ने एमओयू पर साइन किए.

यूनिट लगाने के लिए एमओयू साइन
यूनिट लगाने के लिए एमओयू साइन

कम्पनी के निदेशक राजेश भाटिया ने बताया कि 'हमारी कंपनी कैपिटल एयरगन को शस्त्र निर्माण में 30 साल का अनुभव है. हमने अपनी यूनिट के लिए डिफेंस कॉरिडोर के अंतर्गत लखनऊ, कानपुर में जमीन मांगी थी. हमें जमीन मिलने सहित अन्य औपचारिकता पूरी करते हुए एमओयू साइन किया गया है. कहा कि इस यूनिट से करीब 300 लोगों को रोजगार मिलेगा. हम अपनी यूनिट मेक इन इंडिया के अंतर्गत कर रहे हैं और शस्त्र निर्माण के क्षेत्र में आगे भी कई अन्य इकाई लगाएंगे. उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है और odop प्रोडक्ट को बढ़ावा देने का काम किया है. सीएम ने कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश, नया उत्तर प्रदेश है. यहां हाईवे, एक्सप्रेस-वे, वॉटर-वे तथा एयरवेज़ के रूप में अच्छी कनेक्टिविटी है. उत्तर प्रदेश ने अपने पोटेंशियल को पहचाना है. उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा श्रम बाजार होने के साथ-साथ सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार भी है. इसके माध्यम से प्रदेश आज अपने पोटेंशियल को आगे बढ़ाकर यहां के ‘स्केल को स्किल’ में बदलकर नये भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में अपने आप को प्रस्तुत कर रहा है.'

कम्पनी के निदेशक राजेश भाटिया ने बताया कि 'यह इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की उन्हीं भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में विगत 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने प्राप्त की है. उन्होंने कहा कि कहा कि पांच दिनों तक चलने वाला यह ट्रेड शो अनेक कार्यक्रमों को लेकर आगे बढ़ेगा. इस इंटरनेशनल एक्स्पो सेंटर में पहली बार सम्भवतः इतनी बड़ी संख्या में एक्जीबिटर्स आए होंगे और पहली बार इतनी बड़ी संख्या में बिजनेस टू बिजनेस रजिस्ट्रेशन हुए होंगे. यह उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल को दर्शाता है. पांच दिवसीय यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप भारत की इकोनॉमी के ग्रोथ इंजन के रूप में प्रस्तुत करने में सफल होगा.'

यह भी पढ़ें : दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार भारतीय सेना, MP में बनी बोफोर्स से भी दमदार तोप

यह भी पढ़ें : कारगिल युद्ध : जानें, भारत की जीत में बोफोर्स की भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.