ETV Bharat / state

यूपी में भारत जोड़ो यात्रा दो हफ्ता घुमाने की तैयारी, नया रूट प्लान तैयार कर रहा यूपीसीसी

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:12 AM IST

सात सितंबर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर मध्य प्रदेश में दाखिल हो चुकी है. अगले महीने कि 24 दिसंबर को यह यात्रा यूपी के बुलंदशहर में प्रवेश करना प्रस्तावित है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : सात सितंबर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर मध्य प्रदेश में दाखिल हो चुकी है. अगले महीने कि 24 दिसंबर को यह यात्रा यूपी के बुलंदशहर में प्रवेश करना प्रस्तावित है. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोशिश है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर यूपी में थोड़ा अधिक समय व्यतीत करें.

कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि यूपीसीसी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा मथुरा से सहारनपुर तक के रूट के लिए तय किया जा रही है, वहीं दिसंबर की जगह अब जनवरी में यात्रा कराने की तैयारी है. राजस्थान के बाद इसे ब्रेक किया जाएगा और फिर दिल्ली से गाजियाबाद या फिर मथुरा से यात्रा की शुरुआत होगी. अभी तक यात्रा का यूपी में बुलंदशहर से दिल्ली का रूट तय था और यूपी में यात्रा करीब 5 दिन की जानी थी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने यूपी में 14 दिन की यात्रा का प्रस्ताव भेजा है. हालांकि रूट को अंतिम रूप अभी दिया जा रहा है.

कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाई राहुल गांधी के साथ होंगी. प्रियंका गांधी फिलहाल मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं. गौरतलब है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 3570 किलोमीटर की यात्रा पर निकले राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का एक दल भी जुड़ा हुआ है. कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक, यात्रा के लिए नए मार्ग तैयार करने के लिए नियमित रूप से बैठकें हो रही हैं. भारत जोड़ो यात्रा ने पिछले 77 दिनों में 7 राज्यों की यात्रा करते हुए अपनी लगभग आधी यात्रा पूरी कर ली है. आने वाले हफ्तों में भारत जोड़ो यात्रा के उत्तरी राज्यों को कवर करने वाली है.

यह भी पढ़ें : कार्यवाहक निदेशक समेत नौ पुलिस रिमांड पर, आयुष काॅलेजों में अपात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश का मामला

लखनऊ : सात सितंबर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर मध्य प्रदेश में दाखिल हो चुकी है. अगले महीने कि 24 दिसंबर को यह यात्रा यूपी के बुलंदशहर में प्रवेश करना प्रस्तावित है. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कोशिश है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर यूपी में थोड़ा अधिक समय व्यतीत करें.

कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि यूपीसीसी की ओर से भारत जोड़ो यात्रा मथुरा से सहारनपुर तक के रूट के लिए तय किया जा रही है, वहीं दिसंबर की जगह अब जनवरी में यात्रा कराने की तैयारी है. राजस्थान के बाद इसे ब्रेक किया जाएगा और फिर दिल्ली से गाजियाबाद या फिर मथुरा से यात्रा की शुरुआत होगी. अभी तक यात्रा का यूपी में बुलंदशहर से दिल्ली का रूट तय था और यूपी में यात्रा करीब 5 दिन की जानी थी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने यूपी में 14 दिन की यात्रा का प्रस्ताव भेजा है. हालांकि रूट को अंतिम रूप अभी दिया जा रहा है.

कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी यूपी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाई राहुल गांधी के साथ होंगी. प्रियंका गांधी फिलहाल मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हैं. गौरतलब है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 3570 किलोमीटर की यात्रा पर निकले राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं का एक दल भी जुड़ा हुआ है. कांग्रेस पदाधिकारियों के मुताबिक, यात्रा के लिए नए मार्ग तैयार करने के लिए नियमित रूप से बैठकें हो रही हैं. भारत जोड़ो यात्रा ने पिछले 77 दिनों में 7 राज्यों की यात्रा करते हुए अपनी लगभग आधी यात्रा पूरी कर ली है. आने वाले हफ्तों में भारत जोड़ो यात्रा के उत्तरी राज्यों को कवर करने वाली है.

यह भी पढ़ें : कार्यवाहक निदेशक समेत नौ पुलिस रिमांड पर, आयुष काॅलेजों में अपात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.