ETV Bharat / state

मीना कुमारी के बयान पर यूपी महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम ने दी सफाई

उत्तर प्रदेश महिला आयोग (Uttar Pradesh Women Commission) की सदस्य, मीना कुमारी (Meena Kumari) के लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर दिए बयान के बाद, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने सफाई दी है.

Uttar Pradesh Women's Commission  Meena Kumari  Uttar Pradesh Women's Commission President Vimla Batham  statement regarding mobile  उत्तर प्रदेश महिला आयोग  मीना कुमारी का लड़कियों पर बयान  उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम
विमला बाथम.
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:05 PM IST

नोएडा/लखनऊः उत्तर प्रदेश महिला आयोग (Uttar Pradesh Women Commission) की सदस्य मीना कुमारी (Meena Kumari) के लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर दिए बयान के बाद उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने सफाई दी. साथ ही भाग जाने वाली बात पर जांच करने की बात कही है.

यूपी महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम ने दी सफाई

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम (Uttar Pradesh Women Commission President Vimla Batham) ने कहा कि मीना कुमारी से अभी मेरी बात हुई है, उनका मोबाइल इस्तेमाल न करने को दिए बयान में कोई इस तरह का इंटेंशन नहीं था. दरअसल उनके सामने बहुत सारे मामले मोबइल से संबंधित आए थे. इसी को लेकर उन्होंने नाबालिग लड़कियों को मोबाइल इस्तेमाल न करने और माता-पिता को मोबाइल चेक करने की बात कही थी. बाकी लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल करना और भाग जाने वाली बात बिल्कुल गलत है. हमेशा सोच-समझ के बात करनी चाहिए, हम इसकी जांच करेंगे.

यूपी महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम ने दी सफाई.

इसे भी पढ़ें- राज्य महिला आयोग की सदस्य बोलीं- न दें बेटियों को मोबाइल, रखें उन पर निगरानी

मीना कुमारी का बयान

उत्तर प्रदेश महिला आयोग (Uttar Pradesh Women Commission) की सदस्य मीना कुमारी (Meena Kumari) ने मीडिया से बात करते हुए अलीगढ़ समेत प्रदेश के कई इलाकों में रेप के मामलों पर कहा कि समाज को अपनी बेटियों को भी देखना होगा कि वे कहां जा रही हैं. मीना कुमारी ने कहा कि मैं सबको बोलती हूं कि लड़कियां मोबाइल से बात करती रहती हैं और वे शादी के लिए भाग जाती हैं.

नोएडा/लखनऊः उत्तर प्रदेश महिला आयोग (Uttar Pradesh Women Commission) की सदस्य मीना कुमारी (Meena Kumari) के लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल करने को लेकर दिए बयान के बाद उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने सफाई दी. साथ ही भाग जाने वाली बात पर जांच करने की बात कही है.

यूपी महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम ने दी सफाई

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम (Uttar Pradesh Women Commission President Vimla Batham) ने कहा कि मीना कुमारी से अभी मेरी बात हुई है, उनका मोबाइल इस्तेमाल न करने को दिए बयान में कोई इस तरह का इंटेंशन नहीं था. दरअसल उनके सामने बहुत सारे मामले मोबइल से संबंधित आए थे. इसी को लेकर उन्होंने नाबालिग लड़कियों को मोबाइल इस्तेमाल न करने और माता-पिता को मोबाइल चेक करने की बात कही थी. बाकी लड़कियों के मोबाइल इस्तेमाल करना और भाग जाने वाली बात बिल्कुल गलत है. हमेशा सोच-समझ के बात करनी चाहिए, हम इसकी जांच करेंगे.

यूपी महिला आयोग अध्यक्ष विमला बाथम ने दी सफाई.

इसे भी पढ़ें- राज्य महिला आयोग की सदस्य बोलीं- न दें बेटियों को मोबाइल, रखें उन पर निगरानी

मीना कुमारी का बयान

उत्तर प्रदेश महिला आयोग (Uttar Pradesh Women Commission) की सदस्य मीना कुमारी (Meena Kumari) ने मीडिया से बात करते हुए अलीगढ़ समेत प्रदेश के कई इलाकों में रेप के मामलों पर कहा कि समाज को अपनी बेटियों को भी देखना होगा कि वे कहां जा रही हैं. मीना कुमारी ने कहा कि मैं सबको बोलती हूं कि लड़कियां मोबाइल से बात करती रहती हैं और वे शादी के लिए भाग जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.