ETV Bharat / state

लखनऊ में नौ साल के तापमान का रिकॉर्ड टूटा, भीषण ठंड से प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगी राहत - मौसम वैज्ञानिक मो दानिश

कड़ाके की ठंड और भीषण कोहरे की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने आगामी दो तीन दिनों के भीतर मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं. मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार गुरुवार से ठंड के मिजाज में थोड़ी नरमी आएगी.

c
c
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 8:09 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड (Severe cold in UP) पड़ रही है. कोहरे के कारण सूर्य देवता के दर्शन दुर्लभ हैं. उत्तर प्रदेश में कोहरा तथा शीतलहर का जबरदस्त प्रकोप है. कई जिले कोल्ड डे की चपेट में हैं. प्रदेशवासी भीषण ठंड के कारण अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग ने राहतभरी खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में भीषण ठंड (UP will get relief from cold) से राहत मिलने की उम्मीद है.

पश्चिमी विक्षोभ से होगी बारिश : बुधवार को प्रदेश में कोहरा तथा शीतलहर रहेगी वायुमंडल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते गुरुवार से तापमान में वृद्धि होने के साथ ही धूप भी खिलेगी. आने वाले तीन चार दिनों में भीषण ठंड से निजात मिल जाएगी. गुरुवार व शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद भी तापमान में कुछ वृद्धि होने के आसार हैं. तापमान में वृद्धि होने से प्रदेश के कई जिलों में चल रही शीतलहर में भी कमी आएगी. जिससे प्रदेश के शीतलहर प्रभावित जिलों में राहत मिलने के साथ ही कोल्ड डे की स्थिति से भी निजात मिलेगी. पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जो पिछले 9 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है. 9 वर्ष पहले लखनऊ में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.

लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश (Meteorologist Mohd. Danish) ने बताया कि भीषण ठंड से प्रदेशवासियों को आगामी दो-तीन दिनों में राहत मिलने की संभावना है. दो तीन दिन राहत के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 15-16 जनवरी से तापमान में गिरावट होने से सर्दी फिर वर्तमान में स्थिति में पहुंच जाएगी. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी व पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड में इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें :अखिलेश ने कहा, भाजपा को आम आदमी की चिंता नहीं, अब जनता को देने जा रहे महंगी बिजली का झटका

देखें पूरी खबर.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड (Severe cold in UP) पड़ रही है. कोहरे के कारण सूर्य देवता के दर्शन दुर्लभ हैं. उत्तर प्रदेश में कोहरा तथा शीतलहर का जबरदस्त प्रकोप है. कई जिले कोल्ड डे की चपेट में हैं. प्रदेशवासी भीषण ठंड के कारण अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं. इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग ने राहतभरी खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिनों में भीषण ठंड (UP will get relief from cold) से राहत मिलने की उम्मीद है.

पश्चिमी विक्षोभ से होगी बारिश : बुधवार को प्रदेश में कोहरा तथा शीतलहर रहेगी वायुमंडल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते गुरुवार से तापमान में वृद्धि होने के साथ ही धूप भी खिलेगी. आने वाले तीन चार दिनों में भीषण ठंड से निजात मिल जाएगी. गुरुवार व शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद भी तापमान में कुछ वृद्धि होने के आसार हैं. तापमान में वृद्धि होने से प्रदेश के कई जिलों में चल रही शीतलहर में भी कमी आएगी. जिससे प्रदेश के शीतलहर प्रभावित जिलों में राहत मिलने के साथ ही कोल्ड डे की स्थिति से भी निजात मिलेगी. पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जो पिछले 9 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है. 9 वर्ष पहले लखनऊ में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.

लखनऊ आंचलिक विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश (Meteorologist Mohd. Danish) ने बताया कि भीषण ठंड से प्रदेशवासियों को आगामी दो-तीन दिनों में राहत मिलने की संभावना है. दो तीन दिन राहत के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. 15-16 जनवरी से तापमान में गिरावट होने से सर्दी फिर वर्तमान में स्थिति में पहुंच जाएगी. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी व पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड में इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़ें :अखिलेश ने कहा, भाजपा को आम आदमी की चिंता नहीं, अब जनता को देने जा रहे महंगी बिजली का झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.