ETV Bharat / state

कोल्ड डे व भीषण कोहरे में बीता साल 2022 का अंतिम दिन

पहाड़ों पर बर्फबारी और बर्फीली हवाओं के असर से उत्तर प्रदेश के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में है. साल 2022 का अंतिम दिन कोल्ड डे व भीषण कोहरे में बीता. जानें किस शहर का तापमान कितना रहा..

etv bharat
पहाड़ों पर बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 11:59 AM IST

लखनऊः साल के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके भीषण कोहरे मे लिपटे रहे. कोहरे के साथ ही कई जिलों में सर्द हवा चलने से शीतलहर की स्थिति बनी रही. दिन में सर्द हवा चलने से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. राजधानी लखनऊ में जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रदेश के कई जिलों में शनिवार दोपहर से ही सर्द हवाएं चलने लगी. शाम होते-होते कोहरा छा गया, जिससे अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं घना व कहीं ज्यादा घना कोहरा छाए रहने के साथ ही शीत लहर चलने की संभावना बनी हुई है.

शनिवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, कानपुर देहात में 18, कानपुर नगर में 17, लखीमपुर खीरी में 19, बलिया में 19, झांसी में 18, हमीरपुर में 17, बरेली में 16, शाहजहांपुर में 15, बिजनौर में 13, मुरादाबाद में 17, मुजफ्फरनगर में 18, तथा मेरठ में 18, डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इन सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम चल रहे हैं. दिन में निकलने वाली धूप सर्द हवाओं के सामने बेअसर साबित हो रही है. इन जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा. करीब 10:00 बजे हल्की धूप निकली, जो कि दोपहर में 2:00 बजे तक रही धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन हुआ दोपहर 2:00 बजे से ही सर्द हवाएं चलने लगी धूप का असर बिल्कुल खत्म हो गया. शाम 4:00 बजे से ही हल्का कोहरा छाने के साथ सर्द हवाएं चलती रहे, जिससे अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है.

शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक कोहरा गिरने के साथ ही कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. मौसम शुष्क रहेगा बारिश के आसार न के बराबर है.

पढ़ेंः 3 दिनों तक भीषण कोहरे तथा शीतलहर की चपेट में रहेगा यूपी, जानिए प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊः साल के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके भीषण कोहरे मे लिपटे रहे. कोहरे के साथ ही कई जिलों में सर्द हवा चलने से शीतलहर की स्थिति बनी रही. दिन में सर्द हवा चलने से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. राजधानी लखनऊ में जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रदेश के कई जिलों में शनिवार दोपहर से ही सर्द हवाएं चलने लगी. शाम होते-होते कोहरा छा गया, जिससे अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में कहीं घना व कहीं ज्यादा घना कोहरा छाए रहने के साथ ही शीत लहर चलने की संभावना बनी हुई है.

शनिवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस, कानपुर देहात में 18, कानपुर नगर में 17, लखीमपुर खीरी में 19, बलिया में 19, झांसी में 18, हमीरपुर में 17, बरेली में 16, शाहजहांपुर में 15, बिजनौर में 13, मुरादाबाद में 17, मुजफ्फरनगर में 18, तथा मेरठ में 18, डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इन सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम चल रहे हैं. दिन में निकलने वाली धूप सर्द हवाओं के सामने बेअसर साबित हो रही है. इन जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा. करीब 10:00 बजे हल्की धूप निकली, जो कि दोपहर में 2:00 बजे तक रही धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन हुआ दोपहर 2:00 बजे से ही सर्द हवाएं चलने लगी धूप का असर बिल्कुल खत्म हो गया. शाम 4:00 बजे से ही हल्का कोहरा छाने के साथ सर्द हवाएं चलती रहे, जिससे अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है.

शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक कोहरा गिरने के साथ ही कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. मौसम शुष्क रहेगा बारिश के आसार न के बराबर है.

पढ़ेंः 3 दिनों तक भीषण कोहरे तथा शीतलहर की चपेट में रहेगा यूपी, जानिए प्रमुख शहरों का तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.