लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. इसके अलावा ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक चल रहा है. इसकी वजह से भीषण गर्मी का प्रकोप प्रदेशवासियों को झेलना पड़ रहा है. यूपी मौसम विज्ञान विभाग (UP Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में आज गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. आज भी पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में गर्म हवा चलने के साथ ही सभी इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
पश्चिमी विक्षोभ लाएगा मौसम में परिवर्तन: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भारत के उत्तरी पश्चिमी हिस्सों में 23 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (up weather report) हो रहा है. इसका असर उत्तर प्रदेश में भी पड़ेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में 23 जून से लेकर 25 जून तक बना रहेगा. इससे प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
अधिकतम तापमान वाले जिले: रविवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा झांसी जिले में तापमान 45.6, आगरा में 43.4, उरई में 43, हमीरपुर में 44.2, रायबरेली में 44.2, सुल्तानपुर में 43.4, फतेहपुर में 43.6, सोनभद्र में 44, वाराणसी में 43, कानपुर देहात में 45, हरदोई में 44, लखनऊ में 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इन जिलों में हीटवेव की चेतावनी: मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के मथुरा,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र तथा इसके आसपास के इलाकों में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें- रामपुर में मां-बेटी से गैंगरेप, मौका-ए-वारदात पर जांच करने पहुंचे एसपी