लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंडक जारी है. वहीं बुधवार को लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात सहित कई अन्य इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने से मौसम और अधिक ठंडा हो गया. बनारस समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह से भी बारिश हो रही है. इसके चलते ठंड बढ़ गई है. कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया है. लगभग 20 से अधिक जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. दिन के तापमान में सामान्य से 10 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई है. अलीगढ़ जिले में न्यूनतम तापमान 5 और अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
बारिश और घने कोहरे की चेतावनीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अलीगढ़ में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में 13 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस कम है. मेरठ में 13 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम, मुजफ्फरनगर में 14 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम, मुरादाबाद में 14 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस, फर्रुखाबाद में 14 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम, कानपुर नगर में 16 जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किए गए. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज भी कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है.
इन शहरों में रहेगा घना कोहराः गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कुहरा होने की संभावना है. इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.
लखनऊ में खिलेगी धूपः राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह तथा शाम के समय घना कोहरा छाया रहा. सुबह 4:00 बजे से हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई जो रुक-रुक कर 11:00 बजे तक होती रही. दिन में ठंडी हवाएं चलती रहीं. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. कुछ स्थानों पर बादल भी छाए रहेंगे. दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
एक दिन बाद से सर्दी कम होने की संभावनाः मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विछोभ के चलते उत्तर प्रदेश के मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में हल्की बारिश दो दिन तक हो सकती है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में घना तो कुछ में घने से ज्यादा कोहरा रहेगा. एक दर्जन से अधिक जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. शुक्रवार से कोल्ड डे की स्थिति में सुधार होगा. दिन के समय हल्की धूप खिलने से दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.