लखनऊ: मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Meteorological Centre Lucknow) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण वातावरण में परिवर्तन हो सकता है. उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 11 जून से हल्की बारिश की संभावना भी जताई है. ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, जिससे गरमी और लू से राहत मिलेगी. फिलहाल गुरुवार (9 जून) को शुष्क गर्म हवाओं की वजह से होने वाली उमस लोगों को परेशान करेगी. वहीं, बीते दिन बुधवार (8 जून) को फर्रुखाबाद जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी लखनऊ में बुधवार (8 जून) को न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार (9) को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम में परिवर्तन की संभावना: मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि गुरुवार (9 जून) और शुक्रवार (10 जून) को शुष्क गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे उमस से लोग परेशान हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि 11 जून से मौसम परिवर्तन की संभावनाएं हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 10 जून से ही बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप