लखनऊ : पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंडक ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. ग्रामीण इलाकों में सुबह व रात के समय होने वाली ठंड में इजाफा हुआ है. शहरी इलाकों में प्रदूषण की वजह से अभी ठंडक का एहसास कम है, लेकिन जहां भी खुला मैदान है वहां पर ठंडक साफ तौर पर महसूस की जा रही है. ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय हल्का कोहरा तथा शहरों में धुंध के साथ हल्का कोहरा देखा जा सकता है. न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर तथा कानपुर नगर जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दिन में आसमान साफ रहने तथा धूप निकलने से दिन का तापमान सामान्य बना हुआ है.
यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान
राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह के समय हल्की धुंध छायी रही. दिन में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे व कुछ स्थानों पर धूप निकली. अधिकतम तापमान बुधवार को मंगलवार के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में सुबह के समय धुंध छायी रहेगी. आसमान साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यूपी के पश्चिमी इलाकों में चलेंगी धूल भरी हवाएं, कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार