लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इस वर्ष मानसून अपने निर्धारित समय पर आया और कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. पश्चिमी इलाकों में तो बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. पूर्वी इलाकों में मानसून की शुरुआत से ही कम बारिश हुई. पिछले तीन से चार दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम गया है. उत्तर प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो सामान्य से 20% कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 19 अगस्त को एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश हो सकती है.
संपूर्ण उत्तर प्रदेश में एक जून से 16 अगस्त तक अनुमान बारिश 488. 9 के सापेक्ष 392.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 20% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो स्थिति और भी खराब है यहां पर एक जून से लेकर अब तक अनुमान बारिश 519.2 के सापेक्ष 347.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 33% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 446.5 के सापेक्ष 457 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 2% अधिक है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.8 के सापेक्ष 0.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 94% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8.4 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 94% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 9.3 के सापेक्ष 0.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 94% कम है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से लगभग चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यह भी पढ़ें : आरपीएफ ने ठंडे बस्ते में डाल दी डीजल चोरी की जांच, खड़े हो रहे कई सवाल