लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट हो रही है. कई शहरों में तापमान 40 से लुढ़क कर 30 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम के बारे में जानकारी देने वाले स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का नजारा देखने को मिल सकता है. कई शहरों में हल्की से मध्यम में बारिश होने की संभावना है.
स्काईमेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई थी. अगर बात करें यूपी के बड़े शहरों के तापमान की, तो सोमवार को राजधानी लखनऊ में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. यहां तापमान 37 से गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं, आगरा में तापमान 34, कानपुर में 36, वाराणसी में 34 और नोएडा में 32 डिग्री सेल्सियस तक रहा.
यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2022: आज मनाया जा रहा 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानिए इसका इतिहास और महत्व
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप