लखनऊ: उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों को पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिला है. वेतन न मिलने से इन कर्मचारियों में नाराजगी है. कर्मचारियों का कहना है कि वह दूसरों से कर्जा लेकर अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत की टीम से सहायक प्रबंधक ने बताया कि इन कर्मचारियों को जल्द ही सैलरी दी जाएगी.
कर्ज लेकर चला रहे खर्चा
उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम लिमिटेड में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई बार अवगत भी कराया है. बावजूद इसके उनको वेतनमान नहीं मिल पाया है. पिछले 4 महीनों से उनको वेतन न मिलने से उनमें काफी नाराजगी है. इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि वह दूसरों से कर्जा लेकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने को मजबूर हो चुके हैं. यदि जल्द ही उनको वेतन नहीं दिया जाएगा, तो उनके सामने काफी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
चार महीने से नहीं मिला वेतन
यूपी वक्फ बोर्ड में काम कर रहे बहादुर हसन का कहना है कि यहां पर 20 संविदा कर्मचारी काम करते हैं. इसमें 16 जूनियर इंजीनियर, तीन कंप्यूटर ऑपरेटर और एक अकाउंटेंट है. हम सभी को पिछले 4 महीनों से वेतन नहीं मिला है. अगस्त महीने से वेतन न मिलने से उनके और उनके परिवार को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. अपने परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए उन्हें दूसरों से कर्जा लेना पड़ रहा है.
जल्द ही मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम लिमिटेड के सहायक प्रबंधक साजिद शमीम ने संविदा कर्मचारियों की सैलरी न मिलने के बारे में ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की सैलरी प्रक्रिया प्रोग्रेस पर है. जल्द ही इन सारे कर्मचारियों को सैलरी मिल जाएगी.