लखनऊ: हरी सब्जियों से रसोई सजने लगी है. थोक मंडी में भरपूर आवक होने से सब्जियों के दाम में कमी आई है. इसका असर अब रसोई घरों में दिखने लगा है. गर्मी से लेकर अब तक महंगे दाम पर बिकने वाले टमाटर की कीमत भी कम हुई है. नींबू के दाम में भी गिरावट देखी जा रही है. साथ ही आलू, हरी मटर, तोरई, भिंडी और अन्य सब्जियों के दाम कम हुए है. लखनऊ की दुबग्गा स्थित थोक सब्जी मंडी में स्थानीय गाड़ियों से सब्जी की भरपूर आवक होने लगी है. स्थानीय आवक का सब्जी मंडी में दबाव बढ़ने का असर भी देखने को मिल रहा है.
गर्मी के सीजन में 50 से 60 रुपये किलो पर बिकने वाला टमाटर अब सस्ता हुआ है. अब टमाटर 20 रुपये प्रति किलो की दर से बाजारों में बिक रहा है. थोक मंडी से खुदरा बाजार में आते ही सब्जियों के दाम में तेजी आ जाती है. राहत की बात ये है कि भरपूर आवक के बीच सब्जियों के दाम में गिरावट आई है.
आज सब्जियों के दाम
प्याज- 30 रुपये किलो
टमाटर- 20 रुपये किलो
आलू- 15 रुपये किलो
नींबू- 30 रुपये किलो
तोरई- 30 रुपये किलो
लहसुन- 25 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
परवल- 40 रुपये किलो
मटर- 25 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 10 रुपये किलो
कद्दू- 20 रुपये किलो
लौकी- 15 रुपये किलो
पालक- 20 रुपये किलो
भिंडी- 30 रुपये किलो
मिर्च- 50 रुपये किलो
गोभी- 15 रुपये पर पीस
गाजर- 15 रुपये किलो
दुबग्गा सब्जी मंडी के आढ़तियों ने बताया कि बीते दिनों मंडी में सब्जियां कम मात्रा में आ रही थीं. लेकिन, इस समय मंडियों में सब्जियों की आवक ज़्यादा बढ़ने से दाम कम हो गए है. जोकि आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है. सब्जियां सस्ती होने से महिलाओं के किचन का बजट सही हो गया है.
यह भी पढ़ें: इस साल प्रत्येक महीने का खास राशिफल, जानें Varshik Rashifal 2023 में विस्तार से