लखनऊ : इन दिनों सब्जियों के दाम (UP Vegetable price) घट गए हैं. बीते दिनों नींबू 80 से 100 रुपये प्रति किलो थोक में बिक चुका है, वहीं अब 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक दाम आ चुके हैं. इसके अलावा टमाटर के दामों में भी कमी आई है. 80 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 35 रुपए किलो में बिक रहा है. जिसके चलते आम लोगों ने राहत की सांस ली है. व्यापारियों का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में सब्जियों में और भी गिरावट देखने को मिलेगी. सब्जियों में 15-20 रुपए की गिरावट आई है. आइए जानते हैं शुक्रवार (25 नवम्बर) को यूपी में सब्जियों का भाव क्या हैं.
सब्जियों के दाम
आलू-रु20 किलो
प्याज-रु35 किलो
टमाटर-रु35 किलो
नींबू-रु40 किलो
कद्दू-रु20 किलो
लौकी-रु20 किलो
पालक-रु30 किलो
भिंडी-रु30 किलो
मिर्च-रु50 किलो
गोभी-रु20/पीस
तोरई-रु30 किलो
लहसुन-रु40 किलो
करेला-रु40 किलो
परवल-रु60 किलो
मटर-रु120 किलो
सेम-रु60 किलो
शिमला मिर्च-रु30 किलो
यह भी पढ़ें : यूपीआई से किराया लेंगे कंडक्टर तो पाएंगे पुरस्कार, 15 दिन में मिलने लगेगी सुविधा