ETV Bharat / state

UP Vegetable Price : मंडी में लहसुन के दाम बढ़े, जानिए आज के भाव - राजधानी के थोक बाजार

राजधानी के थोक बाजार में लहसुन के दामों में बीते दो हफ़्तों से इजाफा होता नजर आ रहा है, वहीं कई सब्जियों के भाव (UP Vegetable Price) में बीते 10 दिनों से लगातार कमी देखी जा रही है. आइये जानते हैं (16 फरवरी) गुरुवार को क्या रहे मंडियों में सब्जियों के भाव.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 7:37 AM IST

लखनऊ : प्रदेश में कपकपाती ठंड व बर्फीली हवाओं के कारण कम आवक से सब्जी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, जैसे ही मौसम में थोड़ा सा बदलाव हुआ, स्थानीय किसान खुद अपनी सब्जियां लेकर मंडियों तक पहुंचाने लगे, जिस कारण सब्जियों की आवक से दामों में थोड़ी राहत देखने को मिली. राजधानी में बीते हफ़्तों के मुकाबले सब्जियों के दाम गिर गए हैं. सब्जी के दामों में 10 से 15 रुपये की गिरावट नजर आई है. ये गिरावट बीते दो हफ़्तों से बनी हुई है, वहीं लहसुन के भाव में बीते दिनों के मुकाबले थोड़ा सुधार देखने को मिला है. इसके अलावा मंडी में कद्दू, शिमला मिर्च, पालक, गोभी, हरी मटर, बन्द गोभी, आलू, धनिया सहित अन्य सब्जियों के दामों में कमी आई है, वहीं लौकी भिंडी नींबू व तोरई अभी भी महंगे दामों में बिक रही है. आइये जानते हैं (16 फरवरी) गुरुवार को क्या रहे मंडियों में सब्जियों के भाव.


बता दें कि बीते कुछ महीनों से मंडियों में 30 से 40 रुपये की दर से बिक रहे लहसुन ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते दो दिनों से लहसुन अब 50 से 60 रुपये के दाम पर पहुंच गया है. भिंडी व तोरई की आवक न होने से उनके दामों में गिरावट नहीं आ रही है. सोमवार को मंडियों में दर्जन भर सब्जियों से ज्यादा के दामों में 10 से 15 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आलू, टमाटर, प्याज़ के दाम भी कम हुए हैं. मंडी आढ़तियों का कहना है कि 'अचानक सस्ती हुई सब्जियो से किसान का खर्च निकलना मुश्किल हो जाएगा. उनकी लागत भी नहीं निकल सकेगी. सब्जियों के लगातार उतार चढ़ाव से सभी लोगों को परेशानी हो रही है.'


सब्जियों के दाम : मटर 15 रुपये, करेला 35 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 5 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 15 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 16 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, परवल 150 रुपये किलो और नींबू 60 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.

लखनऊ : प्रदेश में कपकपाती ठंड व बर्फीली हवाओं के कारण कम आवक से सब्जी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी, जैसे ही मौसम में थोड़ा सा बदलाव हुआ, स्थानीय किसान खुद अपनी सब्जियां लेकर मंडियों तक पहुंचाने लगे, जिस कारण सब्जियों की आवक से दामों में थोड़ी राहत देखने को मिली. राजधानी में बीते हफ़्तों के मुकाबले सब्जियों के दाम गिर गए हैं. सब्जी के दामों में 10 से 15 रुपये की गिरावट नजर आई है. ये गिरावट बीते दो हफ़्तों से बनी हुई है, वहीं लहसुन के भाव में बीते दिनों के मुकाबले थोड़ा सुधार देखने को मिला है. इसके अलावा मंडी में कद्दू, शिमला मिर्च, पालक, गोभी, हरी मटर, बन्द गोभी, आलू, धनिया सहित अन्य सब्जियों के दामों में कमी आई है, वहीं लौकी भिंडी नींबू व तोरई अभी भी महंगे दामों में बिक रही है. आइये जानते हैं (16 फरवरी) गुरुवार को क्या रहे मंडियों में सब्जियों के भाव.


बता दें कि बीते कुछ महीनों से मंडियों में 30 से 40 रुपये की दर से बिक रहे लहसुन ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते दो दिनों से लहसुन अब 50 से 60 रुपये के दाम पर पहुंच गया है. भिंडी व तोरई की आवक न होने से उनके दामों में गिरावट नहीं आ रही है. सोमवार को मंडियों में दर्जन भर सब्जियों से ज्यादा के दामों में 10 से 15 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आलू, टमाटर, प्याज़ के दाम भी कम हुए हैं. मंडी आढ़तियों का कहना है कि 'अचानक सस्ती हुई सब्जियो से किसान का खर्च निकलना मुश्किल हो जाएगा. उनकी लागत भी नहीं निकल सकेगी. सब्जियों के लगातार उतार चढ़ाव से सभी लोगों को परेशानी हो रही है.'


सब्जियों के दाम : मटर 15 रुपये, करेला 35 रुपये किलो, पालक 20 रुपये किलो, खीरा 15 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू (नया) 8 रुपये किलो, गोभी 10 रुपये पर पीस, टमाटर 5 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 60 रुपये किलो, बैंगन (भंटा) 15 रुपये किलो, पत्तागोभी 10 रुपये किलो सेम 30 रुपये किलो, कद्दू 16 रुपये किलो, लौकी 20 रुपये किलो, परवल 150 रुपये किलो और नींबू 60 रुपये किलो थोक के भाव में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें : KHELO INDIA प्रमाण पत्र की मान्यता नहीं, सिर्फ प्राइजमनी के लिए पहुंच रहे खिलाड़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.