ETV Bharat / state

परिवहन विभाग के विशेष सचिव और एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सेवानिवृत्त - परिवहन विभाग की खबरें

परिवहन विभाग के विशेष सचिव पद से अरविंद कुमार पांडेय और एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीके त्रिपाठी सेवानिवृत्त हो गए. वे लगभग 34 वर्ष के कार्यकाल में पूरी ईमानदारी के साथ ही विभाग के प्रति समर्पित रहे.

etv bharat
परिवहन विभाग के विशेष सचिव पद से अरविंद कुमार पांडेय और एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीके त्रिपाठी सेवानिवृत्त हो गए
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 10:22 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार पांडेय और एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीके त्रिपाठी सेवानिवृत्त हो गए. इन दोनों अधिकारियों की सेवानिवृत्ति पर परिवहन विभाग की तरफ से उन्हें विदाई दी गई. इस मौके पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों सीनियर अफसरों के स्वर्णिम कार्यकाल को याद किया.

बता दें, कि परिवहन विभाग के विशेष सचिव पद से रिटायर हुए अरविंद कुमार पांडेय ने साल 1988 में परिवहन विभाग से नौकरी की शुरुआत की थी. पहली पोस्टिंग उन्हें उन्नाव जनपद में मिली. इसके बाद साल 1988 से 1998 तक वे उन्नाव, कानपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर में एआरटीओ के पद पर तैनात रहे. इसके बाद वर्ष 1998 में आरटीओ बन गए. 2013 तक आरटीओ के पद पर रहे. इस दौरान वह बस्ती, लखनऊ, झांसी, आगरा, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ के आरटीओ के रूप में तैनात रहे. साल 2013 में वे डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया . वर्ष 2017 तक डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर बन रहे. वर्ष 2017 से 2021 तक वह एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर तैनात हो गए. इसके बाद 2022 में परिवहन विभाग के विशेष सचिव बना दिए गए. इस पद से उनका रिटायरमेंट हुआ है. सबसे खास बात ये है कि उनका पूरा करियर बेदाग रहा है.

लखनऊ आरटीओ के पद पर तैनात रहने के दौरान ही लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट बस सेवा की शुरुआत भी कराई. एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद से रिटायर हुए एटीसी डीके त्रिपाठी का करियर भी परिवहन विभाग से शुरू हुआ था. साल 1988 से 2003 तक बनारस, सुलतानपुर, बहराइच, महोबा में एआरटीओ के रूप में तैनात रहे. 2003 में आरटीओ बने मिर्जापुर, बस्ती और सहारनपुर में तैनात रहे. इसके बाद साल 2014 में डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बन गए. साल 2021 में एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बने और मुख्यालय पर तैनात रहे.
यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए ले रही है ED का सहारा: राकेश टिकैत

इन दोनों अधिकारियों की खास बात यह रही कि कभी भी किसी काम से कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने गलत का कभी साथ न देते हुए अपनी पूरी ईमानदारी के साथ ही विभाग के प्रति समर्पित रहे. दोनों अधिकारियों ने एक साथ ही पढ़ाई कर करियर की शुरुआत भी एक साथ की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार पांडेय और एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीके त्रिपाठी सेवानिवृत्त हो गए. इन दोनों अधिकारियों की सेवानिवृत्ति पर परिवहन विभाग की तरफ से उन्हें विदाई दी गई. इस मौके पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों सीनियर अफसरों के स्वर्णिम कार्यकाल को याद किया.

बता दें, कि परिवहन विभाग के विशेष सचिव पद से रिटायर हुए अरविंद कुमार पांडेय ने साल 1988 में परिवहन विभाग से नौकरी की शुरुआत की थी. पहली पोस्टिंग उन्हें उन्नाव जनपद में मिली. इसके बाद साल 1988 से 1998 तक वे उन्नाव, कानपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर में एआरटीओ के पद पर तैनात रहे. इसके बाद वर्ष 1998 में आरटीओ बन गए. 2013 तक आरटीओ के पद पर रहे. इस दौरान वह बस्ती, लखनऊ, झांसी, आगरा, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ के आरटीओ के रूप में तैनात रहे. साल 2013 में वे डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया . वर्ष 2017 तक डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर बन रहे. वर्ष 2017 से 2021 तक वह एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद पर तैनात हो गए. इसके बाद 2022 में परिवहन विभाग के विशेष सचिव बना दिए गए. इस पद से उनका रिटायरमेंट हुआ है. सबसे खास बात ये है कि उनका पूरा करियर बेदाग रहा है.

लखनऊ आरटीओ के पद पर तैनात रहने के दौरान ही लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट बस सेवा की शुरुआत भी कराई. एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के पद से रिटायर हुए एटीसी डीके त्रिपाठी का करियर भी परिवहन विभाग से शुरू हुआ था. साल 1988 से 2003 तक बनारस, सुलतानपुर, बहराइच, महोबा में एआरटीओ के रूप में तैनात रहे. 2003 में आरटीओ बने मिर्जापुर, बस्ती और सहारनपुर में तैनात रहे. इसके बाद साल 2014 में डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बन गए. साल 2021 में एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बने और मुख्यालय पर तैनात रहे.
यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए ले रही है ED का सहारा: राकेश टिकैत

इन दोनों अधिकारियों की खास बात यह रही कि कभी भी किसी काम से कोई समझौता नहीं किया. उन्होंने गलत का कभी साथ न देते हुए अपनी पूरी ईमानदारी के साथ ही विभाग के प्रति समर्पित रहे. दोनों अधिकारियों ने एक साथ ही पढ़ाई कर करियर की शुरुआत भी एक साथ की थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.