लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग लगातार कई ऐसे पहल व एक्टिविटी आयोजित कर रहा है. जिससे प्रदेश में लगातार पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बीते कुछ सालों में उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर उभरा है. इसमें सबसे अधिक पर्यटक बनारस व काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दर्शन के लिए आ रहे हैं. बनारस के तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश में अयोध्या और अब मथुरा में कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है. इनके निर्माण के साथ ही उत्तर प्रदेश न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में पर्यटक का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु बनकर उभरेगा. यह बातें उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहीं.
वह मंगलवार को गोमतीनगर स्थित पर्यटन विभाग में काशी में धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देने के लिए पर्यटन विभाग और वीडीए के बीच एमओयू के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जब से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनकर तैयार हुआ है, यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या देश में सबसे अधिक हो गई है. मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटन विभाग और वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होने से पर्यटन यहां पर पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा. जब पर्यटन तेजी से बढ़ेगा तो रोजगार और ज्यादा अवसर मिलेंगे. अभी उत्तर प्रदेश घरेलू पर्यटन में देश में सबसे आगे है.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश है कि न केवल घरेलू बल्कि दूसरे देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी हमारा प्रदेश सबसे आगे हों. इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन व संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि बीते साल दीपावली के अवसर पर ट्रायल के तौर पर काशी में हॉट एयर बैलून की सुविधा पर्यटकों के लिए शुरू की गई थी. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए पर्यटकों को हॉट एयर बैलून की सुविधा स्थायी रूप से प्रदान करने की तैयारी है. इसके साथ ही वाटर टूरिज्म में बहुत सी संभावनाएं हैं. इसके लिए हम एक सर्वे करा रहे हैं कि वाराणसी व इसके आसपास के जिलों में किन स्थानों पर कौन सा वॉटर स्पोर्ट्स आयोजित कर सकते हैं.