- संस्कृत कमेंट्री की पीएम मोदी ने की सराहना, बटुकों की बढ़ी उम्मीदें
यदि कोई यह कहे कि क्रिकेट खेल की कमेंट्री संस्कृत भाषा में होती है, तो आश्चर्य होता है. परंतु इस आश्चर्य को काशी के बटुक और आचार्य ने हकीकत में बदल दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात में उनके मेहनत-लगन और प्रतिभा की सराहना की है. पीएम की सराहना के बाद अब बटुकों की और भी उम्मीदें बढ़ गई हैं. - हमारा संकल्प जनता के लिए, विपक्ष का एजेंडा अपने लिए: CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. सीएम योगी ने कहा कि किसान हमारी शीर्ष प्राथमिकता में हैं. अब तक 98.5 फीसदी गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है. सीएम योगी ने कहा कि 'पीएम किसान सम्मान योजना' से प्रदेश के 2 करोड़ 42 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. - पहले दंगे होते थे हमने उसे रोकने का काम कियाः सीएम योगी
यूपी विधान परिषद में बजट सत्र के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था दी गई. पहले दंगों की बाढ़ आती थी, उसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया. उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस से लंबी छलांग लगाते हुए आज दूसरे नंबर पर है. - लापता किशोरी की हत्या पर अखिलेश का वार, महिलाएं गिराएंगी भाजपा सरकार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिला अपराध पर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर जिले में जिस तरह से विगत 6 दिनों से लापता एक 13 वर्षीय किशोरी का शव गड्ढे से मिला है. इस घटना से पूरा प्रदेश दहल गया है. उनका कहना था कि महिलाओं पर अपराध बढ़ रहा है. इस बार भाजपा सरकार को महिलाएं ही गिराएंगी. - गुजरात से काशी पहुंचीं 'गीर गाय', राज्यपाल ने गोपालकों को सौंपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके गृह राज्य गुजरात के बनासकांठा से 'गीर गायें' आईं थी. बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन गायों को गोपालकों को वितरित किया. 'गीर गायें' मिलने के बाद गोपालक काफी खुश नजर आए. - कोवैक्सीन तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल 81 फीसद प्रभावी : भारत बायोटेक
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर देशभर में टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड का प्रयोग किया जा रहा है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 81 फीसद प्रभावी पाई गई है. यह नतीजा तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में सामने आया है. इस परिणाम का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. - बरेली मंडल कमिश्नर रणवीर प्रसाद हटाए गए, व्यापारियों में जश्न
बरेली के चेयरमैन व कमिश्नर रणवीर प्रसाद का मंगलवार को शासन ने तबादला कर दिया. उनके स्थान पर आर रमेश कुमार को बरेली का मंडलायुक्त बनाया गया है. कमिश्नर के तबादले के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर हैं. - BJP सांसद के बेटे आयुष और उसके साले के खिलाफ FIR दर्ज
भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर और उसके साले आदर्श का एक और खेल सामने आया है. पुलिस को आयुष के घर के पास की एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें आदर्श एक मकान की खिड़की में कुछ छिपाते हुए दिख रहा है. पुलिस का दावा है कि आदर्श आयुष को गोली मारने के बाद असलहा छिपा रहा था. पूछताछ में आदर्श ने यह बात कबूली है. आदर्श की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त मकान से असलहा बरामद किया है. बता दें कि पुलिस ने आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है. - पंचायत चुनाव से पहले यूपी में 40 IAS अधिकारियों का तबादला
पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 40 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. रामपुर के डीएम रहे आंजनेय कुमार सिंह को कमिश्नर मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है. वहीं रविंद्र मंदर रामपुर के नए डीएम बनाए गए हैं. - राधा रानी मंदिर में 23 मार्च को खेली जाएगी बरसाने की लठमार होली
शहर के कोतवाल कहे जाने वाले द्वारकाधीश मंदिर (पुष्टिमार्ग संप्रदाय) में होली महोत्सव इन दिनों बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिर परिसर में होली का डांडा गड़ चुका है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु होली का अद्भुत आनंद ले रहे हैं. ब्रज में होली महोत्सव का पर्व बसंत पंचमी के दिन से प्रारंभ हो जाता है जो 40 दिनों तक चलता है.
पढ़ें देश-प्रदेश की दस बड़ी खबरें... - उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें
संस्कृत कमेंट्री की पीएम मोदी ने की सराहना, बटुकों की बढ़ी उम्मीदें...हमारा संकल्प जनता के लिए, विपक्ष का एजेंडा अपने लिए: CM योगी...पहले दंगे होते थे हमने उसे रोकने का काम कियाः सीएम योगी...लापता किशोरी की हत्या पर अखिलेश का वार, महिलाएं गिराएंगी भाजपा सरकार...कोवैक्सीन तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल 81 फीसद प्रभावी : भारत बायोटेक...
top 10 news 9PM
- संस्कृत कमेंट्री की पीएम मोदी ने की सराहना, बटुकों की बढ़ी उम्मीदें
यदि कोई यह कहे कि क्रिकेट खेल की कमेंट्री संस्कृत भाषा में होती है, तो आश्चर्य होता है. परंतु इस आश्चर्य को काशी के बटुक और आचार्य ने हकीकत में बदल दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात में उनके मेहनत-लगन और प्रतिभा की सराहना की है. पीएम की सराहना के बाद अब बटुकों की और भी उम्मीदें बढ़ गई हैं. - हमारा संकल्प जनता के लिए, विपक्ष का एजेंडा अपने लिए: CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. सीएम योगी ने कहा कि किसान हमारी शीर्ष प्राथमिकता में हैं. अब तक 98.5 फीसदी गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है. सीएम योगी ने कहा कि 'पीएम किसान सम्मान योजना' से प्रदेश के 2 करोड़ 42 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं. - पहले दंगे होते थे हमने उसे रोकने का काम कियाः सीएम योगी
यूपी विधान परिषद में बजट सत्र के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था दी गई. पहले दंगों की बाढ़ आती थी, उसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया. उत्तर प्रदेश इज ऑफ डूइंग बिजनेस से लंबी छलांग लगाते हुए आज दूसरे नंबर पर है. - लापता किशोरी की हत्या पर अखिलेश का वार, महिलाएं गिराएंगी भाजपा सरकार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महिला अपराध पर ट्वीट करते हुए बीजेपी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बुलंदशहर जिले में जिस तरह से विगत 6 दिनों से लापता एक 13 वर्षीय किशोरी का शव गड्ढे से मिला है. इस घटना से पूरा प्रदेश दहल गया है. उनका कहना था कि महिलाओं पर अपराध बढ़ रहा है. इस बार भाजपा सरकार को महिलाएं ही गिराएंगी. - गुजरात से काशी पहुंचीं 'गीर गाय', राज्यपाल ने गोपालकों को सौंपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके गृह राज्य गुजरात के बनासकांठा से 'गीर गायें' आईं थी. बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इन गायों को गोपालकों को वितरित किया. 'गीर गायें' मिलने के बाद गोपालक काफी खुश नजर आए. - कोवैक्सीन तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल 81 फीसद प्रभावी : भारत बायोटेक
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर देशभर में टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड का प्रयोग किया जा रहा है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 81 फीसद प्रभावी पाई गई है. यह नतीजा तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में सामने आया है. इस परिणाम का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. - बरेली मंडल कमिश्नर रणवीर प्रसाद हटाए गए, व्यापारियों में जश्न
बरेली के चेयरमैन व कमिश्नर रणवीर प्रसाद का मंगलवार को शासन ने तबादला कर दिया. उनके स्थान पर आर रमेश कुमार को बरेली का मंडलायुक्त बनाया गया है. कमिश्नर के तबादले के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर हैं. - BJP सांसद के बेटे आयुष और उसके साले के खिलाफ FIR दर्ज
भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर और उसके साले आदर्श का एक और खेल सामने आया है. पुलिस को आयुष के घर के पास की एक सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें आदर्श एक मकान की खिड़की में कुछ छिपाते हुए दिख रहा है. पुलिस का दावा है कि आदर्श आयुष को गोली मारने के बाद असलहा छिपा रहा था. पूछताछ में आदर्श ने यह बात कबूली है. आदर्श की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त मकान से असलहा बरामद किया है. बता दें कि पुलिस ने आदर्श को गिरफ्तार कर लिया है. - पंचायत चुनाव से पहले यूपी में 40 IAS अधिकारियों का तबादला
पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 40 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. रामपुर के डीएम रहे आंजनेय कुमार सिंह को कमिश्नर मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है. वहीं रविंद्र मंदर रामपुर के नए डीएम बनाए गए हैं. - राधा रानी मंदिर में 23 मार्च को खेली जाएगी बरसाने की लठमार होली
शहर के कोतवाल कहे जाने वाले द्वारकाधीश मंदिर (पुष्टिमार्ग संप्रदाय) में होली महोत्सव इन दिनों बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिर परिसर में होली का डांडा गड़ चुका है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु होली का अद्भुत आनंद ले रहे हैं. ब्रज में होली महोत्सव का पर्व बसंत पंचमी के दिन से प्रारंभ हो जाता है जो 40 दिनों तक चलता है.