- यूपी में कोरोना का कहरः 22 हजार से अधिक मरीज मिले और 104 की मौत
यूपी में पिछले 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, सौ से अधिक मरीजों की अस्पताल में मौत हो गई. - लखनऊ के श्मशान घाटों पर शवों की कतार, एक दिन में 108 लाशों का अंतिम संस्कार
लखनऊ के श्मशान घाटों पर लगातार बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार हो रहे हैं. गुरुवार देर रात तक लखनऊ के भैसा कुंड व गुलाला घाट पर 108 डेड बॉडी पहुंची, जिसमें से 67 शवों का अंतिम संस्कार भैसा कुंड और 41 शवों का अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर किया गया. - स्वास्थ्य विभाग ने लक्षणविहीन कोरोना मरीजों के लिए जारी की एडवाइजरी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. कुछ ऐसे भी मरीज सामने आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं. ऐसे मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. - पंचायत चुनाव : हरदोई में वोटिंग के दौरान बवाल, एएसपी की कटी उंगलिया
हरदोई के अतरवी मतदान केंद्र पर पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी. इस दौरान फर्जी मतदान कराए जाने का आरोप लगाकर एक पक्ष ने मतदान केंद्र में रखी मतपेटिका में पानी डाल दिया. वहीं दूसरे पक्ष ने मतदान केंद्र और विपक्षियों के ऊपर पत्थर और लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. मामले को शांत कराने पहुंचे पुलिस अफसर भी इन उपद्रवियों की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. - मुलायम का छलका दर्द, कहा- सपा से दूर करने की हो रही साजिश
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी की साख जमाने वाले पूर्व सांसद रामकिशुन का परिवार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मर्माहत नजर आया. गुरुवार को नामांकन करने आए मुलायम यादव उर्फ डब्लू अपने चचेरे भाई संतोष यादव उर्फ बबलू के लिए रो पड़े. उन्होंने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, लेकिन उन्हें पार्टी से दूर करने की साजिश की जा रही है. - मालदीव के विदेश मंत्री बोले, भारत ने अन्य देशों को टीके देकर मिसाल पेश की
दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भारत की जमकर तारीफ की. कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अन्य देशों को टीके उपलब्ध कराने के भारत के कदमों को सराहा. जानिए अब्दुल्ला शाहिद ने क्या कहा. - कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए NEET PG 2021 को स्थगित किया गया : हर्षवर्धन
देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने स्नातकोत्तर चिकित्सा संकाय में दाखिले से संबंधित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 'नीट-पीजी 2021' (NEET PG 2021) को स्थगित करने का निर्णय किया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी. - जाधव मामले में भारत को स्थिति स्पष्ट करे सरकार : इस्लामाबाद उच्च न्यायालय
पाकिस्तान में कैद कुलभूषण जाधव मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को विदेश कार्यालय को निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले को लागू करने के लिए न्यायाधिकार क्षेत्र के संबंध में भारत को स्थिति स्पष्ट करे. - ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक 15 मई तक बंद
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए एएसआई द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया गया है. इसमें आगरा का ताजमहल भी शामिल है. पहले ही कोरोना संक्रमण के बढ़ने से मोहब्बत की निशानी ताजमहल सहित आगरा के अन्य स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या लगातार गिरती जा रही थी. बीते दिनों में ताजमहल पर सन्नाटा पसरने लगा था. गुरुवार की बात करें तो ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या ज्यादा अच्छी नहीं रही. दोपहर में ताजमहल पर सन्नाटा था. - हरिद्वार महाकुंभ में महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत
उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ में आए एक संत की कोरोना से मौत हो गई. महाकुंभ में संत की पहली मौत से शासन-प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है. बता दें कि 13 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. वहीं, दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का इलाज चल रहा है.
पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी में 22 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले...लखनऊ के श्मशान घाटों पर एक दिन में 108 लाशों का अंतिम संस्कार...स्वास्थ्य विभाग ने लक्षणविहीन कोरोना मरीजों के लिए जारी की एडवाइजरी...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें-
टॉप टेन न्यूज
- यूपी में कोरोना का कहरः 22 हजार से अधिक मरीज मिले और 104 की मौत
यूपी में पिछले 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, सौ से अधिक मरीजों की अस्पताल में मौत हो गई. - लखनऊ के श्मशान घाटों पर शवों की कतार, एक दिन में 108 लाशों का अंतिम संस्कार
लखनऊ के श्मशान घाटों पर लगातार बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार हो रहे हैं. गुरुवार देर रात तक लखनऊ के भैसा कुंड व गुलाला घाट पर 108 डेड बॉडी पहुंची, जिसमें से 67 शवों का अंतिम संस्कार भैसा कुंड और 41 शवों का अंतिम संस्कार गुलाला घाट पर किया गया. - स्वास्थ्य विभाग ने लक्षणविहीन कोरोना मरीजों के लिए जारी की एडवाइजरी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. कुछ ऐसे भी मरीज सामने आ रहे हैं, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं. ऐसे मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. - पंचायत चुनाव : हरदोई में वोटिंग के दौरान बवाल, एएसपी की कटी उंगलिया
हरदोई के अतरवी मतदान केंद्र पर पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी. इस दौरान फर्जी मतदान कराए जाने का आरोप लगाकर एक पक्ष ने मतदान केंद्र में रखी मतपेटिका में पानी डाल दिया. वहीं दूसरे पक्ष ने मतदान केंद्र और विपक्षियों के ऊपर पत्थर और लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. मामले को शांत कराने पहुंचे पुलिस अफसर भी इन उपद्रवियों की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गए. - मुलायम का छलका दर्द, कहा- सपा से दूर करने की हो रही साजिश
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी की साख जमाने वाले पूर्व सांसद रामकिशुन का परिवार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मर्माहत नजर आया. गुरुवार को नामांकन करने आए मुलायम यादव उर्फ डब्लू अपने चचेरे भाई संतोष यादव उर्फ बबलू के लिए रो पड़े. उन्होंने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, लेकिन उन्हें पार्टी से दूर करने की साजिश की जा रही है. - मालदीव के विदेश मंत्री बोले, भारत ने अन्य देशों को टीके देकर मिसाल पेश की
दो दिवसीय भारत यात्रा पर आए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भारत की जमकर तारीफ की. कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अन्य देशों को टीके उपलब्ध कराने के भारत के कदमों को सराहा. जानिए अब्दुल्ला शाहिद ने क्या कहा. - कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए NEET PG 2021 को स्थगित किया गया : हर्षवर्धन
देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने स्नातकोत्तर चिकित्सा संकाय में दाखिले से संबंधित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 'नीट-पीजी 2021' (NEET PG 2021) को स्थगित करने का निर्णय किया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी. - जाधव मामले में भारत को स्थिति स्पष्ट करे सरकार : इस्लामाबाद उच्च न्यायालय
पाकिस्तान में कैद कुलभूषण जाधव मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को विदेश कार्यालय को निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले को लागू करने के लिए न्यायाधिकार क्षेत्र के संबंध में भारत को स्थिति स्पष्ट करे. - ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक 15 मई तक बंद
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए एएसआई द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फ़ैसला किया गया है. इसमें आगरा का ताजमहल भी शामिल है. पहले ही कोरोना संक्रमण के बढ़ने से मोहब्बत की निशानी ताजमहल सहित आगरा के अन्य स्मारकों पर पर्यटकों की संख्या लगातार गिरती जा रही थी. बीते दिनों में ताजमहल पर सन्नाटा पसरने लगा था. गुरुवार की बात करें तो ताजमहल पर पर्यटकों की संख्या ज्यादा अच्छी नहीं रही. दोपहर में ताजमहल पर सन्नाटा था. - हरिद्वार महाकुंभ में महामंडलेश्वर की कोरोना से मौत
उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ में आए एक संत की कोरोना से मौत हो गई. महाकुंभ में संत की पहली मौत से शासन-प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है. बता दें कि 13 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. वहीं, दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का इलाज चल रहा है.
Last Updated : Apr 16, 2021, 8:15 AM IST