ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10: अब तक की बड़ी खबरें

यूपी में कोरोना के क्या हैं हालात, क्या है लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन, कहां हुआ मजदूरों के साथ हादसा, प्रियंका सीएम से क्यों लगा रहीं गुहार, कहां मिले कोरोना के नए मामले, कहां कर रही सात माह की गर्भवती एसआई ड्यूटी. प्रदेश की बड़ी खबरें जानने के लिए पढ़ें टॉप टेन न्यूज.

up top 10 news
यूपी की टॉप 10 न्यूज
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:14 AM IST

  • यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4464, अब तक 2636 डिस्चार्ज

यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4464 पहुंच गई. वहीं अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2636 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत आज से, नए नियमों में क्या-क्या हुए बदलाव? जानिए यहां

देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इसका प्रथम चरण 14 अप्रैल तक और दूसरा चरण तीन मई तक था. वहीं, तीसरा चरण रविवार मध्यरात्रि को समाप्त हो गया. लॉकडाउन के नये दिशा-निर्देश पुराने आदेशों की जगह लेंगे.

  • हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 12 से अधिक घायल

यूपी के हमीरपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों से भरी बस के पलट गयी. इस हादसे में 12 से अधिक श्रमिक घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं. सीओ सदर ने बताया कि यह बस नोएडा से मजदूरों को लेकर महोबा जा रही थी. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं है.

  • मथुरा बॉर्डर पर खड़ी मजदूरों से भरी बसें, प्रियंका ने योगी से घर पहुंचाने की लगाई गुहार

राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को वापस लेकर आने वाली बसों को मथुरा बॉर्डर पर रोक दिया गया है. इस दौरान पर प्रियंका गांधी ने एक वीडियो जारी कर सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि राजनीति छोड़ मजदूरों को घर भेजा जाए. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए एक हजारों बसों का संचालन किया है.

  • गोण्डा: दिल्ली से आई गर्भवती महिला समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में दिल्ली से आई गर्भवती महिला समेत तीन सगे भाई कोरोना पॉजिटव पाए गए. तीनों युवक कुछ दिन पहले मुंबई से आए थे.

  • बेबस मजदूर का दर्द, जिन्हें हमने बनाया उनसे हमारे परिवार को रोटी भी नहीं खिलाई गई साहब!

लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. यूपी के मुरादाबाद जिले में भी प्रवासी मजदूर लगातार आ रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि जिन्हें हमने बनाया, उनसे हमारे परिवार को रोटी तक नहीं खिलाई गई.

  • सोनभद्र: सरायकेला से 36 प्रवासी मजदूर जा रहे थे यूपी, जमशेदपुर प्रशासन ने रास्ते में रोका

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का घर पहुंचने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के 36 मजदूर झारखंड के सरायकेला में काम कर रहे थे, जो लॉकडाउन में फंस गए थे. इन लोगों के पास अब खाने के भी पैसे नहीं थे, जिसके कारण ये सभी मजदूर यूपी के लिए पैदल रवाना हो गए. इन सभी मजदूरों को जमशेदपुर प्रशासन ने रास्ते में ही रोक लिया.

  • बहराइचः छात्रा ने नंगे पांव चल रहे मजदूरों को बांटी चप्पलें

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक छात्रा ने मानवता की मिशाल पेश की है. छात्रा यशस्वी मोदी ने पैदल चलकर आ रहे प्रवासी मजदूरों को चप्पलें वितरित की हैं.

  • हाथरस: सात महीने की गर्भवती एसआई लॉकडाउन में कर रही ड्यूटी

यूपी के हाथरस जिले में तैनात एक महिला एसआई सात माह की गर्भवती होने के बावजूद लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी कर रही हैं. वहीं अभी उन्होंने मातृत्व अवकाश के लिए भी आवेदन नहीं किया है. महिला एसआई लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक भी कर रही हैं.

  • देवरियाः कोरोना मरीज के भाई से झड़प, 8 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

उत्तर प्रदेश के देवरिया में कोरोना संक्रमित के भाई और आशा बहु की झड़प हो गई. पूछताछ के लिए पुलिस संक्रमित के भाई को थाने लेकर गई, जहां जानकारी मिली की आरोपी संक्रमित के संपर्क में आया था, जिसके बाद आठ पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया.

  • यूपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4464, अब तक 2636 डिस्चार्ज

यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4464 पहुंच गई. वहीं अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2636 लोग कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत आज से, नए नियमों में क्या-क्या हुए बदलाव? जानिए यहां

देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है. इसका प्रथम चरण 14 अप्रैल तक और दूसरा चरण तीन मई तक था. वहीं, तीसरा चरण रविवार मध्यरात्रि को समाप्त हो गया. लॉकडाउन के नये दिशा-निर्देश पुराने आदेशों की जगह लेंगे.

  • हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों से भरी बस पलटी, 12 से अधिक घायल

यूपी के हमीरपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों से भरी बस के पलट गयी. इस हादसे में 12 से अधिक श्रमिक घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं. सीओ सदर ने बताया कि यह बस नोएडा से मजदूरों को लेकर महोबा जा रही थी. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं है.

  • मथुरा बॉर्डर पर खड़ी मजदूरों से भरी बसें, प्रियंका ने योगी से घर पहुंचाने की लगाई गुहार

राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को वापस लेकर आने वाली बसों को मथुरा बॉर्डर पर रोक दिया गया है. इस दौरान पर प्रियंका गांधी ने एक वीडियो जारी कर सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि राजनीति छोड़ मजदूरों को घर भेजा जाए. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए एक हजारों बसों का संचालन किया है.

  • गोण्डा: दिल्ली से आई गर्भवती महिला समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में दिल्ली से आई गर्भवती महिला समेत तीन सगे भाई कोरोना पॉजिटव पाए गए. तीनों युवक कुछ दिन पहले मुंबई से आए थे.

  • बेबस मजदूर का दर्द, जिन्हें हमने बनाया उनसे हमारे परिवार को रोटी भी नहीं खिलाई गई साहब!

लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. यूपी के मुरादाबाद जिले में भी प्रवासी मजदूर लगातार आ रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि जिन्हें हमने बनाया, उनसे हमारे परिवार को रोटी तक नहीं खिलाई गई.

  • सोनभद्र: सरायकेला से 36 प्रवासी मजदूर जा रहे थे यूपी, जमशेदपुर प्रशासन ने रास्ते में रोका

लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का घर पहुंचने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के 36 मजदूर झारखंड के सरायकेला में काम कर रहे थे, जो लॉकडाउन में फंस गए थे. इन लोगों के पास अब खाने के भी पैसे नहीं थे, जिसके कारण ये सभी मजदूर यूपी के लिए पैदल रवाना हो गए. इन सभी मजदूरों को जमशेदपुर प्रशासन ने रास्ते में ही रोक लिया.

  • बहराइचः छात्रा ने नंगे पांव चल रहे मजदूरों को बांटी चप्पलें

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक छात्रा ने मानवता की मिशाल पेश की है. छात्रा यशस्वी मोदी ने पैदल चलकर आ रहे प्रवासी मजदूरों को चप्पलें वितरित की हैं.

  • हाथरस: सात महीने की गर्भवती एसआई लॉकडाउन में कर रही ड्यूटी

यूपी के हाथरस जिले में तैनात एक महिला एसआई सात माह की गर्भवती होने के बावजूद लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी कर रही हैं. वहीं अभी उन्होंने मातृत्व अवकाश के लिए भी आवेदन नहीं किया है. महिला एसआई लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक भी कर रही हैं.

  • देवरियाः कोरोना मरीज के भाई से झड़प, 8 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन

उत्तर प्रदेश के देवरिया में कोरोना संक्रमित के भाई और आशा बहु की झड़प हो गई. पूछताछ के लिए पुलिस संक्रमित के भाई को थाने लेकर गई, जहां जानकारी मिली की आरोपी संक्रमित के संपर्क में आया था, जिसके बाद आठ पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.