लखनऊः पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी तथा उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में ठंडक में वृद्धि हुई है. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच तथा अधिकतम तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. कुछ इलाकों में गलन भरी ठंडक शुरू हो गई है. वहीं, अगले दो दिनों में गलन बढ़ने की संभावना है. ठंडक के साथ कोहरे में भी लगातार वृद्धि हो रही है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटर स्थान पर सुबह-शाम के समय घना कोहरा देखा जा रहा है. वहीं, कई इलाकों में मध्यम कोहरा छाया हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग ने 21 व 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश का बिजनौर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़ के आसपास के जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह-शाम के समय कोहरा छाया रहा. दिन में बादलों की आवा जाही रही. अधिकतम तापमान 23 न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। दिन में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के पूर्वी अग्रसरण के साथ ही पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली ठंडी उत्तरी पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से आगामी दो से तीन दिनों के दौरान तापमान में औसतन 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने से गलन बढ़ाने की संभावना है.
आगरा में गोवंश को ठंड से बचाने के निर्देश
आगरा के एडीएम सिटी अनूप कुमार ने बताया कि शहर और देहात की गौशालाओं में निराश्रित व बेसहारा गोवंशों को ठंड में बचाने का इंतजाम करें. इस बारे में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने मंगलवार को शासनदेश जारी किया है. गो आश्रय स्थलों में बिछावन के लिए पराली, लड़की बुरादा, गन्ने की खोई आदि का उपयोग किया जाएगा. वृद्ध, अशक्त व नवजात गोवंश पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक आहार जिसमें प्रचुर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट उपलब्ध हो और साफ ताजा पानी की व्यवस्था की जाएगी.
कोयले जलाने पर रोक
आगरा जिला प्रशासन ने सर्दी से बचाव के लिए लोगों से कोयले का प्रयोग न करने की अपील की है. आगरा में कोयला जलाना प्रतिबंधित है. बंद कमरों में कोयला जलाना खतरनाक है. इसमें से कार्बन मोनो आक्साइड जैसी जहरीली गैस निकलती है. जिससे सांस लेने में दिक्कत पैदा होती है.
ये भी पढ़ेंः IIT कानपुर के हॉस्टल में मिला रिसर्च स्टॉफ मेंबर डॉ. पल्लवी का शव, हत्या या आत्महत्या?