ETV Bharat / state

विकास दुबे के साले और उसके बेटे को यूपी STF ने छोड़ा

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे के साले राजू और उसके बेटे को छोड़ दिया है. राजू ने एमपी और यूपी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि विकास दुबे को उसके कर्मों की सजा मिल गई है.

up stf leaves brother in law of vikas dubey and his son
विकास दुबे के साले और उसके बेटे को यूपी STF ने छोड़ा
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 5:26 PM IST

लखनऊ/शहडोल: गैंगस्टर विकास दुबे को शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया, लेकिन जब से गोलीकांड के बाद विकास दुबे फरार हुआ था, तब से शहडोल जिले के बुढ़ार से विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र निगम उर्फ राजू और उसके बेटे को यूपी एसटीएफ की टीम पूछताछ के लिए ले गई थी. विकास दुबे की मौत के बाद ज्ञानेंद्र निगम की पत्नी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकार से बेटे और पति को छोड़ने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद आज यूपी एसटीएफ की टीम ने ज्ञानेंद्र निगम और उसके बेटे मयंक को छोड़ दिया है.

विकास दुबे के साले यूपी एसटीफ का किया धन्यवाद.

एमपी और यूपी सरकार का धन्यवाद
विकास दुबे के साले राजू ने एमपी और यूपी सरकार को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि विकास दुबे को उसके कर्मों की सजा मिल गई. ज्ञानेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया, 'मैं शास्त्री नगर कानपुर का रहने वाला था. मेरे घर से थोड़ा आगे मोहल्ले में ही विकास दुबे रहते थे, जिससे मेरी दोस्ती हो गई थी और दोस्ती होने के बाद उसने मेरी बहन से शादी कर ली. इसके बाद मेरे ऊपर मुकदमे लद गए. मेरा विकास दुबे के घर आना जाना कम हो गया. उन्होंने बताया कि मेरा ससुराल यहीं करकटी में है और मेरा भूसे का व्यापार है.'

टीवी से मिली घटना की जानकारी
विकास दुबे के साले ने बताया, 'मैं तीन तारीख की सुबह टीवी देख रहा था तो टीवी में इस घटना का पता लगा था. दूसरे दिन मेरे बेटे को यूपी एसटीएफ की टीम लेकर चली गई. मैं एडिश्नल एसपी के पास पहुंचा. उसके बाद मुझे थाने भेजा गया. मैं थाने में बैठा रहा. वहीं से मुझे एसटीएफ की टीम आकर ले गई. उसके बाद जहां मेरा लड़का था, वहीं वो लोग मुझे भी ले गए और मुझसे पूछताछ की. फिर जब वो लोग संतुष्ट हो गए तो मुझे और मेरे बेटे को छोड़ दिया.'

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: फिर लॉक हुआ उत्तर प्रदेश, जानिए अपने शहर का हाल

15 साल से कोई बात नहीं
विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र निगम उर्फ राजू के बेटे को जब यूपी एसटीफ की टीम उठाकर ले गई थी, उसके बाद ज्ञानेंद्र निगम उर्फ राजू एसपी ऑफिस पहुंचा था, जहां वो सरकार की हर तरह से मदद करने की बात कह रहा था, तो वहीं उसने ये भी खुलासा किया था कि वो पिछले 15 से 20 साल से कानपुर से शहडोल जिले के बुढ़ार आकर बस गए हैं और पिछले 15 साल से उनका कोई कनेक्शन विकास दुबे से नहीं है और न ही कोई फोन पर बात हुई है.

लखनऊ/शहडोल: गैंगस्टर विकास दुबे को शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया, लेकिन जब से गोलीकांड के बाद विकास दुबे फरार हुआ था, तब से शहडोल जिले के बुढ़ार से विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र निगम उर्फ राजू और उसके बेटे को यूपी एसटीएफ की टीम पूछताछ के लिए ले गई थी. विकास दुबे की मौत के बाद ज्ञानेंद्र निगम की पत्नी ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकार से बेटे और पति को छोड़ने की गुहार लगाई थी, जिसके बाद आज यूपी एसटीएफ की टीम ने ज्ञानेंद्र निगम और उसके बेटे मयंक को छोड़ दिया है.

विकास दुबे के साले यूपी एसटीफ का किया धन्यवाद.

एमपी और यूपी सरकार का धन्यवाद
विकास दुबे के साले राजू ने एमपी और यूपी सरकार को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि विकास दुबे को उसके कर्मों की सजा मिल गई. ज्ञानेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया, 'मैं शास्त्री नगर कानपुर का रहने वाला था. मेरे घर से थोड़ा आगे मोहल्ले में ही विकास दुबे रहते थे, जिससे मेरी दोस्ती हो गई थी और दोस्ती होने के बाद उसने मेरी बहन से शादी कर ली. इसके बाद मेरे ऊपर मुकदमे लद गए. मेरा विकास दुबे के घर आना जाना कम हो गया. उन्होंने बताया कि मेरा ससुराल यहीं करकटी में है और मेरा भूसे का व्यापार है.'

टीवी से मिली घटना की जानकारी
विकास दुबे के साले ने बताया, 'मैं तीन तारीख की सुबह टीवी देख रहा था तो टीवी में इस घटना का पता लगा था. दूसरे दिन मेरे बेटे को यूपी एसटीएफ की टीम लेकर चली गई. मैं एडिश्नल एसपी के पास पहुंचा. उसके बाद मुझे थाने भेजा गया. मैं थाने में बैठा रहा. वहीं से मुझे एसटीएफ की टीम आकर ले गई. उसके बाद जहां मेरा लड़का था, वहीं वो लोग मुझे भी ले गए और मुझसे पूछताछ की. फिर जब वो लोग संतुष्ट हो गए तो मुझे और मेरे बेटे को छोड़ दिया.'

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: फिर लॉक हुआ उत्तर प्रदेश, जानिए अपने शहर का हाल

15 साल से कोई बात नहीं
विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र निगम उर्फ राजू के बेटे को जब यूपी एसटीफ की टीम उठाकर ले गई थी, उसके बाद ज्ञानेंद्र निगम उर्फ राजू एसपी ऑफिस पहुंचा था, जहां वो सरकार की हर तरह से मदद करने की बात कह रहा था, तो वहीं उसने ये भी खुलासा किया था कि वो पिछले 15 से 20 साल से कानपुर से शहडोल जिले के बुढ़ार आकर बस गए हैं और पिछले 15 साल से उनका कोई कनेक्शन विकास दुबे से नहीं है और न ही कोई फोन पर बात हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.