ETV Bharat / state

स्टूडेंट्स को सप्लाई करते थे नशे का सामान, एक करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

गुरुवार को लखनऊ में एक करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार (UP STF caught marijuana worth one crore) किया गये. यूपी एसटीएफ एसएसपी विशाल विक्रम सिंह (UP STF SSP Vishal Vikram Singh) ने कहा कि ये गैंग स्टूडेंट्स को नशे का सामान सप्लाई करता था.

Etv Bharat
Up stf charas drugs यूपी एसटीएफ एसएसपी विशाल विक्रम सिंह UP STF caught marijuana worth one crore Lucknow news in hindi एक करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार लखनऊ में एक करोड़ की चरस UP STF SSP Vishal Vikram Singh
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 6:30 AM IST

Updated : Apr 28, 2023, 7:40 AM IST

लखनऊ: गुरुवार को राजस्थान के कोटा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के एजुकेशन हब के पास रहने वाले छात्रों को नशे की लत लगाने वाले गिरोह का एसटीएफ ने खुलासा किया. लखनऊ से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर, इनके पास से एक करोड़ की चरस बरामद की गई. ये सभी नेपाल से चरस लाकर राजस्थान ले जा रहे थे.

यूपी एसटीएफ एसएसपी विशाल विक्रम सिंह (UP STF SSP Vishal Vikram Singh) ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गिरोह नेपाल से छोटी गाड़ियों से चरस लेकर आ रहा है. इसे वो यहां राजस्थान से आए अन्य सदस्यों को दे देंगे. इन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी. कृष्णा नगर क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर मुख्य मार्ग पर थाने से करीब 200-250 मीटर आगे खड़ी तीन गाड़ियों की घेराबंदी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 20 किलो ग्राम अवैध चरस की बरामदगी की गयी. इसकी बाजार में कीमत एक करोड़ से अधिक है.

गिरफ्तार हुए आफताब, सलमान और अनिल शुक्ला ने बताया कि ये लोग नेपाल से चरस लाकर कोटा राजस्थान ले जा रहे थे. इनके मुताबिक इस चरस की वहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों में काफी मांग है. कोटा कोचिंग पढ़ने वाले लड़के और लड़कियों का हब है. इन्हें वह चरस फुटकर में सप्लाई करता है. चरस की कीमत माल बेचने की उपरान्त अनिल, आफताब और सलमान को ऑनलाइन के माध्यम से खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है. सलमान ने पूछताछ में बताया कि वह लोग दो साल से नेपाल से चरस लाकर कोटा निवासी अनिल कुमार शुक्ल को देते थे.

यह तस्कर पुलिस चेकिंग से बचने के लिए स्थानीय नंबर वाली छोटी कार का प्रयोग करते थे. एसटीएफ अब इन से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि ये गिरोह जानबूझ (UP STF caught marijuana worth one crore) कर छोटी गाड़ियों का इस्तेमाल चरस की तस्करी के लिए करते हैं. इससे नेपाल से राजस्थान तक किसी को भी इन पर शक नहीं होता है. एसएसपी के मुताबिक, ये लोग जब चेकिंग अधिक होती है, तो कार में महिलाओं को भी साथ लेकर चलते है. इसके चलते पुलिस इन्हें ज्यादा चेक नहीं करती है. इसका फायदा उठाकर ये लोग आसानी से नशीले सामानों की तस्करी कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी के एटा में खेल-खेल में झोपड़ी में आग लगी, 12 वर्षीय किशोर जिंदा जला

लखनऊ: गुरुवार को राजस्थान के कोटा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के एजुकेशन हब के पास रहने वाले छात्रों को नशे की लत लगाने वाले गिरोह का एसटीएफ ने खुलासा किया. लखनऊ से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर, इनके पास से एक करोड़ की चरस बरामद की गई. ये सभी नेपाल से चरस लाकर राजस्थान ले जा रहे थे.

यूपी एसटीएफ एसएसपी विशाल विक्रम सिंह (UP STF SSP Vishal Vikram Singh) ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक गिरोह नेपाल से छोटी गाड़ियों से चरस लेकर आ रहा है. इसे वो यहां राजस्थान से आए अन्य सदस्यों को दे देंगे. इन्हें पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी. कृष्णा नगर क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर मुख्य मार्ग पर थाने से करीब 200-250 मीटर आगे खड़ी तीन गाड़ियों की घेराबंदी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 20 किलो ग्राम अवैध चरस की बरामदगी की गयी. इसकी बाजार में कीमत एक करोड़ से अधिक है.

गिरफ्तार हुए आफताब, सलमान और अनिल शुक्ला ने बताया कि ये लोग नेपाल से चरस लाकर कोटा राजस्थान ले जा रहे थे. इनके मुताबिक इस चरस की वहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों में काफी मांग है. कोटा कोचिंग पढ़ने वाले लड़के और लड़कियों का हब है. इन्हें वह चरस फुटकर में सप्लाई करता है. चरस की कीमत माल बेचने की उपरान्त अनिल, आफताब और सलमान को ऑनलाइन के माध्यम से खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है. सलमान ने पूछताछ में बताया कि वह लोग दो साल से नेपाल से चरस लाकर कोटा निवासी अनिल कुमार शुक्ल को देते थे.

यह तस्कर पुलिस चेकिंग से बचने के लिए स्थानीय नंबर वाली छोटी कार का प्रयोग करते थे. एसटीएफ अब इन से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि ये गिरोह जानबूझ (UP STF caught marijuana worth one crore) कर छोटी गाड़ियों का इस्तेमाल चरस की तस्करी के लिए करते हैं. इससे नेपाल से राजस्थान तक किसी को भी इन पर शक नहीं होता है. एसएसपी के मुताबिक, ये लोग जब चेकिंग अधिक होती है, तो कार में महिलाओं को भी साथ लेकर चलते है. इसके चलते पुलिस इन्हें ज्यादा चेक नहीं करती है. इसका फायदा उठाकर ये लोग आसानी से नशीले सामानों की तस्करी कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी के एटा में खेल-खेल में झोपड़ी में आग लगी, 12 वर्षीय किशोर जिंदा जला

Last Updated : Apr 28, 2023, 7:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.