लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने सोशल मीडिया पर विदेशी लड़के-लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर भारतीय नागरिकों से ठगी करने वाले नाइजीरियन युवक (nigerian youth) को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने गुरुवार को साउथ दिल्ली से जेरोम बल्ला उर्फ संडे दुमका को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जेरोम महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर करोड़ों रुपयों का ठगी कर चुका है.
यूपी एसटीएफ के एसएसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, एचएएल के पूर्व कर्मचारी ने दिसंबर 2021 को साइबर क्राइम थाना लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप था कि फेसबुक पर बर्लिन जर्मनी की एनालिसा थामसन नाम की महिला ने सोशल मीडिया में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उससे दोस्ती की थी. कुछ दिनों तक व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर चैट का दौर चला. एनालिसा ने उनका 46वां जन्मदिन बताकर कुछ उपहार भेजने की बात कहकर उनका पता मांगा था. आरोपी ने कहा कि कुछ दिन बाद आपका पार्सल आयेगा, जिसको आप ले लेना. कुछ दिनों बाद इसके बाद एयरपोर्ट के कस्टम विभाग से पीड़ित को फोन आया कि आपका पार्सल आया है. जिसकी कस्टम ड्यूटी दे कर पार्सल ले सकते हैं. जिसके लिए तीन बार में करीब 4 लाख रुपये जमा कराये गये. इसके बाद फोन कर बताया गया कि आपके पैकेट में 60 हजार ग्रेटब्रिटेन पाउंड नगद हैं. जिसके लिए सात लाख रुपये इनकम टैक्स के नाम पर जमा कराया गया. वहीं ई-मेल के माध्यम से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कूटरचित पत्र भेजकर 8 लाख 28 हजार रुपये जमा करने के लिए बोला गया. पीड़ित ने खुद को ठगा महसूस किया तो साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई थी.
एसटीएफ की पूछताछ में जालसाज जेरोम बल्ला ने आंग्ल भाषा में बताया कि वो नाइजीरिया के गिनी का रहने वाला है. साल 2017 में भारत घूमने के लिए आया था. इसके बाद 2018 में नागालैंड भारत की रहने वाली जोकोबेनी सोपोए से शादी कर लिया. तब से भारत में ही रह रहा था. उसने बताया कि वर्तमान समय में साउथ वेस्ट दिल्ली के डाबारी मे किराये के फ्लैट में रहकर विदेशी लोगों के फर्जी फोटो लगाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम भारतीय नागरिकों से लड़का या लड़की दोस्ती करता करता है व बाद में कुछ दिनों तक चैटिंग करता है. फिर VOIP Call के जरिये रोमांटिक बातें करता है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ वालों के लिए चेतावनी, बहुत जरूरी हो तभी निकलें घर से बाहर
आरोपी ने बताया कि वो खुद को अमेरिका, इग्लैंड, जर्मनी जैसे विकसित देशों की सुन्दर महिला व पुरूष बताकर, सोशल मीडिया पर उनकी डीपी लगाकर अपने जाल में फंसाता है. जब वह लोग पूरी तरह से मेरे जाल में फंस जाते हैं तो उन्हें शादी करने व तरह-तरह के महंगे उपहार भेजने की बात करता है. इसके पश्चात उन लोगों को उपहार भेजे जाने की बात मेरे द्वारा बताई जाती है. इसके पश्चात मैं खुद ही कस्टम अधिकारी बनकर उनको बताता हूं कि उनका कीमती उपहार कस्टम डिपार्टमेंट में आया है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. कस्टम फीस जमा करने के उपरान्त उनके पते पर पहुंच जायेगा. जिसके लिए 3 से 4 बार में थोड़ा-थोड़ा करके अलग अलग बैंक खातों में रुपये जमा करा लेता हूं. इसके पश्चात उन लोगों को बताता हूं कि उपहार की कीमत बहुत अधिक है, जिसके लिए आप को इनकम टैक्स जमा करना पडे़गा. फिर धीरे-धीरे इनकम टैक्स जमा होने के पश्चात मनीट्रांसफर चार्ज व मनीलांड्रिग के नाम पर उन लोगों को डराकर, भारतीय रिजर्व बैंक के नाम का कूटरचित पत्र जारी कर, अलग अलग तरीकों से विभिन्न बैक खातों में रुपये जमा कराकर ठगी करता हूं.
यह भी पढ़ें : खुंखार डाकू महावीर की मौत की बाबा ने IPS से की थी भविष्यवाणी, 65 दिन में हुई ऐसे सच