ETV Bharat / state

UPSTF ने चेक का क्लोन बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य को पकड़ा - वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कैंसिल चेकों का क्लोन बनाकर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इस गिरोह का ठगी का नेटवर्क यूपी से लेकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों तक फैला है.

UP STF ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार.
UP STF ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 4:46 AM IST

लखनऊ: सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के बैंक अकाउंट के कैंसिल चेकों का क्लोन बनाकर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करने के मामले में राजधानी में देर रात उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई की. यहां पुलिस ने अभियुक्त अरविंद कुमार उर्फ सीटू तिवारी निवासी सुभाषपुर थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 3,65,000 रुपये और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

राजधानी लखनऊ में बीते कई दिनों से सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के खातों के कैंसिल चेक का क्लोन चेक बना कर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सूचना प्राप्त हो रही थी. यह पैसे कई खातों में किस्तों के रूप में ट्रांसफर किए गए थे. इसमें पहली, दूसरी, तीसरी व चौथी बार में क्रमशः 9,93,000 रुपये 9,98,400 रुपये 9,86,700 और 9,68,500 रुपये बैंकों के कई खातों में ट्रांसफर किए गए थे. वहीं अभियुक्त क्लोन चेक बनाकर बैंकों में पैसा ट्रांसफर करने को लेकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

इसको लेकर शाखा प्रबंधक संजय कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा, विभूति खंड गोमती नगर ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 में अरविंद कुमार तिवारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. एसटीएफ मुख्यालय निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा की टीम को मुखबिर से सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को बांसमंडी पॉलिटेक्निक चौराहे के पास से देर रात करीब 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने अभियुक्त को स्थानीय पुलिस विभूति खंड को सौंप दिया है.

लखनऊ: सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के बैंक अकाउंट के कैंसिल चेकों का क्लोन बनाकर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करने के मामले में राजधानी में देर रात उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई की. यहां पुलिस ने अभियुक्त अरविंद कुमार उर्फ सीटू तिवारी निवासी सुभाषपुर थाना मड़ियाहूं जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 3,65,000 रुपये और दो मोबाइल बरामद किए हैं.

राजधानी लखनऊ में बीते कई दिनों से सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के खातों के कैंसिल चेक का क्लोन चेक बना कर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सूचना प्राप्त हो रही थी. यह पैसे कई खातों में किस्तों के रूप में ट्रांसफर किए गए थे. इसमें पहली, दूसरी, तीसरी व चौथी बार में क्रमशः 9,93,000 रुपये 9,98,400 रुपये 9,86,700 और 9,68,500 रुपये बैंकों के कई खातों में ट्रांसफर किए गए थे. वहीं अभियुक्त क्लोन चेक बनाकर बैंकों में पैसा ट्रांसफर करने को लेकर कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

इसको लेकर शाखा प्रबंधक संजय कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा, विभूति खंड गोमती नगर ने लखनऊ के विभूति खंड थाने में धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 में अरविंद कुमार तिवारी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. एसटीएफ मुख्यालय निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा की टीम को मुखबिर से सूचना मिली. इस सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को बांसमंडी पॉलिटेक्निक चौराहे के पास से देर रात करीब 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने अभियुक्त को स्थानीय पुलिस विभूति खंड को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.