ETV Bharat / state

चौथे चरण के नामांकन के आंकड़ों को आयोग की वेबसाइट दिखा रही गलत - लखनऊ खबऱ

उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को 17 में जिलों में होगा. लेकिन चौथे चरण के नामांकन के आंकड़ों को राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर गलत दिखा रहा है. इस बारे में अधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नही हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग
राज्य निर्वाचन आयोग
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 8:55 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर चौथे और आखिरी चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई. चौथे चरण में 17 जिलों में 2 लाख 10 हजार 847 पदों पर नामांकन किए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि आंकड़े उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर नामांकन किए जाने की जानकारी कई गुना अधिक दिखा रही है. इसको लेकर आयोग के अफसरों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने इसका कोई उत्तर नहीं दिया.

इतने पदों पर इतने नामांकन हुए

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार चौथे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 17 जिले शामिल हैं. इसके लिए हुए नामांकन में जिला पंचायत सदस्य के 738 पदों पर 10739 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,356 पदों पर 80874 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. ग्राम पंचायत के 14,111 पदों पर 1,19,244 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

वेबसाइट पर दिखा रहा गलत आकंड़ा

ग्राम पंचायत सदस्य के 1,77,648 पदों पर आयोग द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार वेबसाइट पर 53,01,850 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जो कि गलत जानकारी है. इसके बारे में आयोग के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि ये वेबसाइट की कमी है. गलत आंकड़ों से भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

21 अप्रैल को है नाम वापसी

चौथे और आखिरी चरण के चुनाव को लेकर संपन्न हुई प्रक्रिया के अंतर्गत 21 अप्रैल को नामांकन पत्र वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. इसके बाद यह पता चलेगा कि चौथे चरण के चुनाव में कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं चौथे चरण का मतदान प्रदेश के 17 जिलों में 29 अप्रैल को कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पहले चरण के 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर आज हो रहा है पुनर्मतदान

चौथे चरण में ये हैं जिले, 29 को मतदान

चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा. इस चरण में जो जिले शामिल हैं, इनमें बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र व मऊ शामिल हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर चौथे और आखिरी चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई. चौथे चरण में 17 जिलों में 2 लाख 10 हजार 847 पदों पर नामांकन किए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि आंकड़े उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर नामांकन किए जाने की जानकारी कई गुना अधिक दिखा रही है. इसको लेकर आयोग के अफसरों से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने इसका कोई उत्तर नहीं दिया.

इतने पदों पर इतने नामांकन हुए

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार चौथे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 17 जिले शामिल हैं. इसके लिए हुए नामांकन में जिला पंचायत सदस्य के 738 पदों पर 10739 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्य के 18,356 पदों पर 80874 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. ग्राम पंचायत के 14,111 पदों पर 1,19,244 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

वेबसाइट पर दिखा रहा गलत आकंड़ा

ग्राम पंचायत सदस्य के 1,77,648 पदों पर आयोग द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार वेबसाइट पर 53,01,850 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जो कि गलत जानकारी है. इसके बारे में आयोग के अफसर चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि ये वेबसाइट की कमी है. गलत आंकड़ों से भ्रम की स्थिति बनी हुई है.

21 अप्रैल को है नाम वापसी

चौथे और आखिरी चरण के चुनाव को लेकर संपन्न हुई प्रक्रिया के अंतर्गत 21 अप्रैल को नामांकन पत्र वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. इसके बाद यह पता चलेगा कि चौथे चरण के चुनाव में कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं चौथे चरण का मतदान प्रदेश के 17 जिलों में 29 अप्रैल को कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- पहले चरण के 9 जिलों के 20 पोलिंग बूथों पर आज हो रहा है पुनर्मतदान

चौथे चरण में ये हैं जिले, 29 को मतदान

चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा. इस चरण में जो जिले शामिल हैं, इनमें बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र व मऊ शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.