ETV Bharat / state

लखनऊ: CM योगी से उ.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने की भेंट - up state backward classes commission chairman met cm yogi

यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को उनके सरकारी आवास पर उ.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवन्त सैनी और अन्य सदस्यों ने भेंट की.

उ.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने सीएम योगी से की भेंट
उ.प्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने सीएम योगी से की भेंट
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 11:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवन्त सैनी और अन्य सदस्यों ने भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति के अनुरूप समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. शासकीय भर्तियों की प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ, आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं का भरपूर लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि समाज के गरीब, कमजोर व वंचित वर्गों के व्यक्तियों के हितों को संरक्षित करने का कार्य किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. इससे पिछड़े व कमजोर वर्गों के उत्थान में सहायता मिल रही है. उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. इसके लिए पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु लागू योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवन्त सैनी ने हुए कहा कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण व उत्थान में मदद मिली है. उन्होंने आयोग की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर हिन्दी विवेक मासिक पत्रिका द्वारा प्रकाशित 'संन्यासी योद्धा' ग्रंथ का विमोचन किया. ज्ञातव्य है कि 'संन्यासी योद्धा' ग्रंथ मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व एवं उनके नेतृत्व में प्रदेश में कराए जा रहे विकास कार्याें पर केन्द्रित है. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को यहां थाईलैण्ड की राजदूत पैट्रेट हांगटांग ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी पर्यटन समेत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें- मनरेगा में संविदा कर्मियों की सेवायोजन पोर्टल से भर्ती प्रक्रिया निरस्त

लखनऊ: राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवन्त सैनी और अन्य सदस्यों ने भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' की नीति के अनुरूप समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. शासकीय भर्तियों की प्रक्रिया को पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ, आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं का भरपूर लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि समाज के गरीब, कमजोर व वंचित वर्गों के व्यक्तियों के हितों को संरक्षित करने का कार्य किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. इससे पिछड़े व कमजोर वर्गों के उत्थान में सहायता मिल रही है. उन्होंने कहा कि समाज के पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. इसके लिए पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु लागू योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाए.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवन्त सैनी ने हुए कहा कि शासकीय योजनाओं के माध्यम से अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण व उत्थान में मदद मिली है. उन्होंने आयोग की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर हिन्दी विवेक मासिक पत्रिका द्वारा प्रकाशित 'संन्यासी योद्धा' ग्रंथ का विमोचन किया. ज्ञातव्य है कि 'संन्यासी योद्धा' ग्रंथ मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व एवं उनके नेतृत्व में प्रदेश में कराए जा रहे विकास कार्याें पर केन्द्रित है. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को यहां थाईलैण्ड की राजदूत पैट्रेट हांगटांग ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी पर्यटन समेत विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें- मनरेगा में संविदा कर्मियों की सेवायोजन पोर्टल से भर्ती प्रक्रिया निरस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.