ETV Bharat / state

भिंडी और तरोई के नखरे बढ़े, नए आलू की एंट्री से पुराने के भाव लुढ़कने लगे - up sabji mandi bhav today

यूपी में कई सब्जियों के भाव ने तेजी पकड़ी तो कुछ सब्जियों ने राहत भी दी है. आज कौन सी सब्जी किस भाव पर मिल रही है चलिए जानते हैं.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 6:48 AM IST

लखनऊः मंडी में सब्जियों के दाम फिर आसमान छू रहे हैं. भिंडी और तरोई 50-60 रुपए किलो के करीब बिक रही है. सर्दी शुरू होने से पहले यह 20 से 30 रुपए किलो में मिल रही थी. यह सब्जियां सामान्य से दो गुना महंगी हो गईं हैं. वहीं, करेला ने थोड़ी राहत दी है. करेला 40 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है. वहीं पहले 15-20 रुपए किलो में बिकने वाली लौकी अब 30-35 रुपए प्रति किलो में बिक रही है. वहीं, नए आलू की दस्तक से भाव लुढ़कने लगे हैं. 40 रुपए प्रति किलो तक बिकने वाला आलू अब 30 रुपए प्रति किलो पर आ गया है.

लखनऊ के फुटकर सब्जी विक्रेता राहुल कश्यप, बहादुर सिंह व राजू यादव के मुताबिक महंगी सब्जियां होने से किसानों को फायदा मिल रहा है उनके नुकसान की भरपाई हो रही है.हीं कुछ विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियां ऊपर से ही महंगी आ रही है इसलिए महंगे दामों पर बेच रहे हैं. इस संबंध में सब्जी विक्रेता ये भी मानते हैं कि बढ़ी कीमतों की वजह से खपत घटी है.



सब्जी मंडी के थोक भाव (प्रति किलो रुपए में)
कद्दू- 10
फूल गोभी- 6
आलू नया- 20
आलू पुराना- 15
पालक- 20
करेला- 30
टमाटर- 50
मटर- 60
नीबू- 55
बैंगन- 20
गाजर- 30
सेम- 20
शिमला मिर्च- 20
धनिया- 10
बंद गोभी 8
भिडी- 20
तुराई- 25
अदरक- 80
लौकी- 18
प्याज-45
खीरा- 30

बाजारो के फुटकर भाव
कद्दू- 25
फूल गोभी- 30
आलू नया- 30
आलू पुराना- 20
पालक- 30
करेला- 40
टमाटर- 35
मटर- 80
नीबू- 70
बैंगन- 30
गाजर- 50
सेम- 40
शिमला मिर्च- 70
धनिया- 60
बंद गोभी 20
भिडी- 40
अदरक- 160
लौकी- 30
प्याज-70
खीरा- 40


शादियों के सीजन में प्याज ने पहले से ही बजट बिगाड़ रखा है साथ ही मंडियों व बाजारो में इन दिनों सब्जियों के दाम ने आम आदमी की जेब और जायका दोनों पर ही असर डाला है. सब्जियों के दाम मंडी में पहले की तुलना मे दो गुना तक बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ेंः मां ने बेटी को प्रेमी से मिलने से किया मना तो गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका को पिलाया जहर, मौत

लखनऊः मंडी में सब्जियों के दाम फिर आसमान छू रहे हैं. भिंडी और तरोई 50-60 रुपए किलो के करीब बिक रही है. सर्दी शुरू होने से पहले यह 20 से 30 रुपए किलो में मिल रही थी. यह सब्जियां सामान्य से दो गुना महंगी हो गईं हैं. वहीं, करेला ने थोड़ी राहत दी है. करेला 40 रुपए प्रति किलो में बिक रहा है. वहीं पहले 15-20 रुपए किलो में बिकने वाली लौकी अब 30-35 रुपए प्रति किलो में बिक रही है. वहीं, नए आलू की दस्तक से भाव लुढ़कने लगे हैं. 40 रुपए प्रति किलो तक बिकने वाला आलू अब 30 रुपए प्रति किलो पर आ गया है.

लखनऊ के फुटकर सब्जी विक्रेता राहुल कश्यप, बहादुर सिंह व राजू यादव के मुताबिक महंगी सब्जियां होने से किसानों को फायदा मिल रहा है उनके नुकसान की भरपाई हो रही है.हीं कुछ विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियां ऊपर से ही महंगी आ रही है इसलिए महंगे दामों पर बेच रहे हैं. इस संबंध में सब्जी विक्रेता ये भी मानते हैं कि बढ़ी कीमतों की वजह से खपत घटी है.



सब्जी मंडी के थोक भाव (प्रति किलो रुपए में)
कद्दू- 10
फूल गोभी- 6
आलू नया- 20
आलू पुराना- 15
पालक- 20
करेला- 30
टमाटर- 50
मटर- 60
नीबू- 55
बैंगन- 20
गाजर- 30
सेम- 20
शिमला मिर्च- 20
धनिया- 10
बंद गोभी 8
भिडी- 20
तुराई- 25
अदरक- 80
लौकी- 18
प्याज-45
खीरा- 30

बाजारो के फुटकर भाव
कद्दू- 25
फूल गोभी- 30
आलू नया- 30
आलू पुराना- 20
पालक- 30
करेला- 40
टमाटर- 35
मटर- 80
नीबू- 70
बैंगन- 30
गाजर- 50
सेम- 40
शिमला मिर्च- 70
धनिया- 60
बंद गोभी 20
भिडी- 40
अदरक- 160
लौकी- 30
प्याज-70
खीरा- 40


शादियों के सीजन में प्याज ने पहले से ही बजट बिगाड़ रखा है साथ ही मंडियों व बाजारो में इन दिनों सब्जियों के दाम ने आम आदमी की जेब और जायका दोनों पर ही असर डाला है. सब्जियों के दाम मंडी में पहले की तुलना मे दो गुना तक बढ़ गए हैं.

ये भी पढ़ेंः मां ने बेटी को प्रेमी से मिलने से किया मना तो गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका को पिलाया जहर, मौत

ये भी पढ़ेंः छात्रवृत्ति को लेकर सवाल पूछने पर भड़के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, वीडियो बना रहे छात्र से छीना मोबाइल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.