लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण और चुनाव के बीच पॉलिटेक्निक परीक्षा (Polytechnic exam) होगी या नहीं? इसको लेकर मंथन शुरू हो गया है. फिलहाल, अधिकारियों का यह सुझाव है कि छात्र 20 जनवरी से ऑफलाइन सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी अपने स्तर पर पूरी रखें. परीक्षाओं के संबंध में 16-17 जनवरी को शासन स्तर पर एक बैठक प्रस्तावित है. जिसमें परीक्षा कराने के संबंध में अहम फैसले लिए जाएंगे.
प्रदेश भर में 1 लाख 90 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को प्राविधिक शिक्षा परिषद (technical education council) की ओर से होने वाली पॉलिटेक्निक की समीक्षा परीक्षा में शामिल होना है. अभी तक यह परीक्षाएं 20 जनवरी से प्रस्तावित है. परीक्षाओं को ऑफलाइन ही कराया जाने का प्रस्ताव है. परीक्षाओं को लेकर बीते दिनों शासन के स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें, परीक्षाओं को कराने या ना कराने को लेकर विचार किया गया.
यह भी पढ़ें- सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार राज्य विधि आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
बैठक में कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया था लेकिन अधिकारियों को जमीनी हकीकत की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए. इनकी रिपोर्ट के आधार पर आगामी 16-17 जनवरी को अगली बैठक प्रस्तावित है. प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव सुनील सोनकर ने बताया कि बैठक में परीक्षा के प्रारूप से लेकर परीक्षा कराए जाने पर फैसला किया जाएगा.
यह है स्थितियां
- यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में ऑफलाइन पढ़ाई को बंद कर दिया गया है. कक्षा ऑनलाइन ही संचालित की जा रही है.
- विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रदेश के कई पॉलिटेक्निक संस्थानों को चुनाव कार्यो के लिए अधिग्रहित किया जा रहा है. इसके चलते यहां पर परीक्षा करा पाना संभव नहीं होगा.
- 20 जनवरी से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षाओं में करीब 1 लाख 90 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को शामिल होना है. कोरोना संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अगर ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला लिया जाता है तो खतरा और भी बढ़ सकता है.
- प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पिछले सेमेस्टर में छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं कराई थी. परिषद के पास संसाधन उपलब्ध हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप