ETV Bharat / state

सांसदों का सर्वे करा रही BJP: तय होगा लोकसभा चुनाव लड़ाया जाए या नहीं, एंटी इनकंबेंसी जैसे फैक्टर्स पर फीडबैक

भारतीय जनता पार्टी लोक सभा चुनाव 2024 में यूपी की सभी सीटें जीतने की जुगत में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है. यही कारण है कि पार्टी सांसदों पर एंटी इनकंबेंसी को लेकर सर्वे के साथ विकल्प तलाशने का सर्वेक्षण करा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 1:12 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सांसदों पर एंटी इनकंबेंसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी में सर्वे शुरू कर दिया है. सर्वे ने कई सांसदों को नींद खराब कर रखी है. खास बात ये है कि जहां एंटी इनकंबेंसी है वहां उन सांसदों के विकल्प को लेकर भी सर्वे होना प्रस्तावित है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य इस बार 80 की 80 सीटों को जीतने का है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अपने अनेक सांसदों के बारे में सर्वे कर रही है और इस सर्वे के जरिए पार्टी यहां आकलन करेगी कि इस पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के वह सांसद योग्य है या नहीं. इसके अलावा भविष्य में यह सर्वे भी होगा कि अगर उसे संसद को नहीं लड़ना है तो उसकी जगह योग्य प्रत्याशी कौन हो सकता है.

66 संसदीय सीटों पर भाजपा का कब्जा : गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 64 संसदीय सीटों पर अपना परचम बुलंद किया था. बाद में पार्टी ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में जीत हासिल की. इसके बाद भाजपा के सांसदों की कुल संख्या उत्तर प्रदेश में 66 हो गई हैं. 14 ऐसी सीटें हैं जहां विपक्ष के सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रभारी और विस्तारकों के जरिए सर्वे शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सांसदों के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी को लेकर जांच की जा रही है. इस संबंध में विस्तारक अपनी रिपोर्ट जल्दी संगठन को देंगे. इसके बाद में एक और सर्वे कराया जाएगा और सर्वे में यह पूछा जाएगा कि अगर वर्तमान सांसद नहीं तो फिर किसको इस क्षेत्र से सांसद बनाया जा सकता है.

  • प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुलन्दशहर व ब्रजेश पाठक लखनऊ में यात्रा की अगुवाई करेंगे. प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह भी बुलन्दशहर में मौजूद रहेंगे.
  • प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लखनऊ, सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़, स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज, लक्ष्मी नारायण चौधरी अलीगढ, नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी कानपुर, जेपीएस राठौर हरदोई, बेबी रानी मौर्या आगरा, गुलाब देवी बदायूं, बलदेव ओलख पीलीभीत, विजय लक्ष्मी गौतम संतकबीरनगर, अजीत पाल सिंह फिरोजाबाद, सतीश शर्मा कुशीनगर व जसवन्त सैनी बागपत में यात्रा में सम्मिलित रहेंगे.
  • 500 से अधिक रथ प्रदेश के प्रत्येक गांव तक जन संवाद का माध्यम बने हैं. प्रत्येक रथ एक दिन में 2 से अधिक गांवों में पहुंचेंगे. विकसित भारत के संकल्प में गरीब का आर्थिक व सामाजिक विकास समाहित हैं. इसलिए प्रत्येक गांव में मोदी सरकार व योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा.






विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत : ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ से गांव-गांव में लोगों जोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के स्वागत की तैयारी करेंगे. गरीबों के लिए आवास, निःशुल्क राशन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, हर रसोई तक गैस, किसानों का सम्मान, श्रमिकों को काम तथा देश की आर्थिक व सामरिक समृद्धि की गारंटी के साथ यात्रा प्रदेश के प्रत्येक गांव तक पहुंचकर विकसित भारत के संकल्प को प्रस्तुत करेगी. पार्टी की मंडल स्तर पर गठित 15 सदस्यीय टीम गांव, गली मोहल्ले, मजरे, टीले तक पहुंचकर यात्रा को जनमानस से जोड़ने का माध्यम बनेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्री विकसित भारत का लेखा-जोखा लेकर यात्रा का नेतृत्व करेंगे. प्रदेश के सभी प्रभारी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में यात्रा का नेतृत्व करेंगे.

यह भी पढ़ें : कट्टर हिंदू वोटरों को शंका में डाल रहा स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रति भाजपा का नरम रुख, जानिए क्या है वजह

BJP Strategy in UP : भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले-पूर्वोत्तर की जीत को पूरे देश में दोहराएंगे, 2024 में यूपी की सारी सीटें जीतेंगे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सांसदों पर एंटी इनकंबेंसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी में सर्वे शुरू कर दिया है. सर्वे ने कई सांसदों को नींद खराब कर रखी है. खास बात ये है कि जहां एंटी इनकंबेंसी है वहां उन सांसदों के विकल्प को लेकर भी सर्वे होना प्रस्तावित है. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य इस बार 80 की 80 सीटों को जीतने का है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अपने अनेक सांसदों के बारे में सर्वे कर रही है और इस सर्वे के जरिए पार्टी यहां आकलन करेगी कि इस पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने के वह सांसद योग्य है या नहीं. इसके अलावा भविष्य में यह सर्वे भी होगा कि अगर उसे संसद को नहीं लड़ना है तो उसकी जगह योग्य प्रत्याशी कौन हो सकता है.

66 संसदीय सीटों पर भाजपा का कब्जा : गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 64 संसदीय सीटों पर अपना परचम बुलंद किया था. बाद में पार्टी ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनाव में जीत हासिल की. इसके बाद भाजपा के सांसदों की कुल संख्या उत्तर प्रदेश में 66 हो गई हैं. 14 ऐसी सीटें हैं जहां विपक्ष के सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रभारी और विस्तारकों के जरिए सर्वे शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सांसदों के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी को लेकर जांच की जा रही है. इस संबंध में विस्तारक अपनी रिपोर्ट जल्दी संगठन को देंगे. इसके बाद में एक और सर्वे कराया जाएगा और सर्वे में यह पूछा जाएगा कि अगर वर्तमान सांसद नहीं तो फिर किसको इस क्षेत्र से सांसद बनाया जा सकता है.

  • प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने बताया कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुलन्दशहर व ब्रजेश पाठक लखनऊ में यात्रा की अगुवाई करेंगे. प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह भी बुलन्दशहर में मौजूद रहेंगे.
  • प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लखनऊ, सूर्य प्रताप शाही आजमगढ़, स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज, लक्ष्मी नारायण चौधरी अलीगढ, नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी कानपुर, जेपीएस राठौर हरदोई, बेबी रानी मौर्या आगरा, गुलाब देवी बदायूं, बलदेव ओलख पीलीभीत, विजय लक्ष्मी गौतम संतकबीरनगर, अजीत पाल सिंह फिरोजाबाद, सतीश शर्मा कुशीनगर व जसवन्त सैनी बागपत में यात्रा में सम्मिलित रहेंगे.
  • 500 से अधिक रथ प्रदेश के प्रत्येक गांव तक जन संवाद का माध्यम बने हैं. प्रत्येक रथ एक दिन में 2 से अधिक गांवों में पहुंचेंगे. विकसित भारत के संकल्प में गरीब का आर्थिक व सामाजिक विकास समाहित हैं. इसलिए प्रत्येक गांव में मोदी सरकार व योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा.






विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत : ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ से गांव-गांव में लोगों जोड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे. भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के स्वागत की तैयारी करेंगे. गरीबों के लिए आवास, निःशुल्क राशन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, हर रसोई तक गैस, किसानों का सम्मान, श्रमिकों को काम तथा देश की आर्थिक व सामरिक समृद्धि की गारंटी के साथ यात्रा प्रदेश के प्रत्येक गांव तक पहुंचकर विकसित भारत के संकल्प को प्रस्तुत करेगी. पार्टी की मंडल स्तर पर गठित 15 सदस्यीय टीम गांव, गली मोहल्ले, मजरे, टीले तक पहुंचकर यात्रा को जनमानस से जोड़ने का माध्यम बनेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित प्रदेश सरकार के सभी मंत्री विकसित भारत का लेखा-जोखा लेकर यात्रा का नेतृत्व करेंगे. प्रदेश के सभी प्रभारी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में यात्रा का नेतृत्व करेंगे.

यह भी पढ़ें : कट्टर हिंदू वोटरों को शंका में डाल रहा स्वामी प्रसाद मौर्य के प्रति भाजपा का नरम रुख, जानिए क्या है वजह

BJP Strategy in UP : भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले-पूर्वोत्तर की जीत को पूरे देश में दोहराएंगे, 2024 में यूपी की सारी सीटें जीतेंगे

Last Updated : Dec 11, 2023, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.