लखनऊ: एशिया के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो का आगाज राजधानी लखनऊ में हो गया है. आज से यहां पर देश-विदेश के रक्षा हथियारों व संयंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जहां एक ओर डिफेंस एक्सपो में जल, थल, वायु सेना अपनी ताकतों का प्रदर्शन करेंगी तो वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस एक्सपो में अपना दम दिखाएगी. डिफेंस एक्सपो में उत्तर प्रदेश पुलिस का स्टॉल भी देखने को मिलेगा.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस के स्टॉल पर डायल 112 आपात सेवा, कुंभ के सफल आयोजन, एटीएस व एसटीएफ द्वारा प्रयोग किए जाने वाले आधुनिक हथियार सहित यूपी कॉप ऐप की तकनीकी जानकारी देते हुए प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यूपी पुलिस के स्टॉल की मदद से बताने की कोशिश की जाएगी कि उत्तर प्रदेश पुलिस न सिर्फ कुंभ जैसे बड़े आयोजनों को संपन्न करने में सक्षम है, बल्कि पुलिस अपनी आधुनिक तकनीक व आधुनिक हथियारों के दम पर आतंकवादी गतिविधियों को रोकने व आतंकवादियों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.
डिफेंस एक्सपो के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस यूपी एटीएस के स्नाइपर, MP5 क्वॉड बाइक, रो प्लांट, पावर सरेंडर जैसे आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. प्रदर्शनी में विषम परिस्थितियों में रेकी करने के लिए उपयोग किये जाने वाले आधुनिक फाइबर ऑप्टिकल कैमरे का प्रदर्शन भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- निर्भया मामला : दोषियों की फांसी पर आज आएगा दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला
यूपी पुलिस के स्टॉल पर पहुंचने वाले लोगों को पुलिस की सुविधा प्राप्त करने के लिए कैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया जा सकता है और बिना थाने व चौकी जाए एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है. इसके बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. लोगों को जागरूक किया जाएगा कि किस तरीके से यूपी पुलिस के ऐप का प्रयोग कर कहीं से भी एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है.
उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों शुरू की गई डायल 112 के तहत महिला पीआरवी बुजुर्गों के लिए सुरक्षा सुविधा सेवा के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा.