ETV Bharat / state

यूपी में वेबसाइट के जरिए दंगा फैलाने की साजिश, एफआईआर दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश होने की सूचना के बाद से सोशल मीडिया पर नजर तेज कर दी है. पुलिस ने दंगा फैलाने से संबंधित कुछ वेबसाइट को लेकर जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. इस संबंध में पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया है.

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 7:23 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस

लखनऊ: हाथरस मामले को लेकर जहां एक ओर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कुछ संगठन उत्तर प्रदेश में शांति भंग करने और दंगा फैलाने की साजिश कर रहे हैं. इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. साथ ही इसको गंभीरता से लेते हुए मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस 'justiceforhathrasvictime' नाम की वेबसाइट को लेकर जानकारी जुटा रही है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बात की सूचना मिली है कि वेबसाइट बनाकर दंगे भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस विभाग ने वेबसाइट के बारे में जानकारी मिलने के बाद से वेबसाइट को बंद कर दिया गया है.

विभाग को जानकारी मिली है कि वेबसाइट पर भ्रामक तथ्यों के साथ लोगों को भड़काने और दंगों के लिए प्रेरित किया जा रहा था. वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि दंगे में जाने वाले लोगों को दंगों के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. वेबसाइट पर बताया गया है कि दंगों के दौरान आप को कैसे सुरक्षित रहना है?

वेबसाइट के बारे में जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस इस वेबसाइट से जुड़े हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. डीजीपी पीआरओ अभय नाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट के संदर्भ में पड़ताल की जा रही है. साथ ही इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार जल्द ही मीडिया से भी बातचीत करेंगे.

जानकारी के अनुसार, यूपी में हाथरस के मामले के बाद दंगे फैलाने के लिए बड़ी साजिश की गई है. अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून और सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में जिन संगठनों की भूमिका निकलकर सामने आई थी, उन्हीं संगठनों ने प्रदेश के हाथरस मामले में भी दंगा फैलाने की साजिश रची है.

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लोगों तक गलत सूचनाएं पहुंचाने और भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फोटो और जानकारियों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, जिसे लेकर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही लगातार यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है.

लखनऊ: हाथरस मामले को लेकर जहां एक ओर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कुछ संगठन उत्तर प्रदेश में शांति भंग करने और दंगा फैलाने की साजिश कर रहे हैं. इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है. साथ ही इसको गंभीरता से लेते हुए मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस 'justiceforhathrasvictime' नाम की वेबसाइट को लेकर जानकारी जुटा रही है. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बात की सूचना मिली है कि वेबसाइट बनाकर दंगे भड़काने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस विभाग ने वेबसाइट के बारे में जानकारी मिलने के बाद से वेबसाइट को बंद कर दिया गया है.

विभाग को जानकारी मिली है कि वेबसाइट पर भ्रामक तथ्यों के साथ लोगों को भड़काने और दंगों के लिए प्रेरित किया जा रहा था. वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है कि दंगे में जाने वाले लोगों को दंगों के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. वेबसाइट पर बताया गया है कि दंगों के दौरान आप को कैसे सुरक्षित रहना है?

वेबसाइट के बारे में जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस इस वेबसाइट से जुड़े हुए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. डीजीपी पीआरओ अभय नाथ त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट के संदर्भ में पड़ताल की जा रही है. साथ ही इस मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार जल्द ही मीडिया से भी बातचीत करेंगे.

जानकारी के अनुसार, यूपी में हाथरस के मामले के बाद दंगे फैलाने के लिए बड़ी साजिश की गई है. अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून और सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में जिन संगठनों की भूमिका निकलकर सामने आई थी, उन्हीं संगठनों ने प्रदेश के हाथरस मामले में भी दंगा फैलाने की साजिश रची है.

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लोगों तक गलत सूचनाएं पहुंचाने और भ्रमित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फोटो और जानकारियों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, जिसे लेकर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही लगातार यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.