ETV Bharat / state

यूपी पुलिस से जुड़े खिलाड़ी और फिल्मी सितारे साइबर क्राइम के प्रति करेंगे जागरूक

साइबर अपराध से बचाने के लिए यूपी पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है. इस कड़ी में अब पुलिस ने भिनेता राजकुमार राव के जरिए लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने की मुहिम शुरू की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 5:39 PM IST

साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे अभिनेता राजकुमार राव. देखें खबर

लखनऊ : साइबर अपराध से बचने के लिए यूपी पुलिस कई बार जागरूकता कार्यक्रम चला चुकी है. बावजूद लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं. ऐसे में अब यूपी पुलिस लोगों के रोल मॉडल को जागरूकता अभियान से जोड़ रहे है. जिसमें खिलाड़ी, फिल्मी सितारे शामिल हैं. इसकी शुरुआत शानदार अभिनेता राजकुमार राव से की है. जिन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए यूपी पुलिस के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की सराहना भी की है.

साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे अभिनेता राजकुमार राव.
साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे अभिनेता राजकुमार राव.

भारत की सुरक्षा एजेंसियों के सामने साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती बन कर उभरी है. बीते कुछ वर्षों साइबर ठगी के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. इसको लेकर सभी राज्य इससे निपटने के लिए काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में भी साइबर क्राइम रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए योगी सरकार ने साइबर थानों को खोलने के साथ ही कई कड़े कदम उठाए हैं. हालांकि अब भी जागरूकता की कमी के चलते जालसाजी नहीं रुक रही है. ऐसे में यूपी पुलिस ने प्रदेश के लोगों को ठगी से बचाने और साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न खेल के खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों का साथ लिया है. जिसकी शुरुआत एक्टर राज कुमार राव से हुई है. जिन्होंने यूपी पुलिस के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया है.

क्षेत्रीय भाषा में भी किया जाएगा जागरूक : यूपी पुलिस के सोशल मीडिया हेड एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कभी क्रेडिट कार्ड ऑफर तो कभी लोन और सस्‍ते आकर्षक उपहार की वजह से लोग साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं. इतना ही रोजाना नए नए तरीकों से साइबर ठगी की जा रही है. ऐसे में साइबर सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस हर जिले में ऑफलाइन और ऑनलाइन अभियान चला रही है. इस अभियान से खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग उनकी बातों को सुन और साइबर ठगी से बचें. यूपी पुलिस क्षेत्रीय भाषाओं में भी साइबर क्राइम और हेल्पलाइन के बारे में जनता को जागरूक करेगी.

यह भी पढ़ें : सेना में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी, भगोड़े सैनिक समेत दो गिरफ्तार

साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे अभिनेता राजकुमार राव. देखें खबर

लखनऊ : साइबर अपराध से बचने के लिए यूपी पुलिस कई बार जागरूकता कार्यक्रम चला चुकी है. बावजूद लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हो रहे हैं. ऐसे में अब यूपी पुलिस लोगों के रोल मॉडल को जागरूकता अभियान से जोड़ रहे है. जिसमें खिलाड़ी, फिल्मी सितारे शामिल हैं. इसकी शुरुआत शानदार अभिनेता राजकुमार राव से की है. जिन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए यूपी पुलिस के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की सराहना भी की है.

साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे अभिनेता राजकुमार राव.
साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे अभिनेता राजकुमार राव.

भारत की सुरक्षा एजेंसियों के सामने साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती बन कर उभरी है. बीते कुछ वर्षों साइबर ठगी के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. इसको लेकर सभी राज्य इससे निपटने के लिए काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में भी साइबर क्राइम रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए योगी सरकार ने साइबर थानों को खोलने के साथ ही कई कड़े कदम उठाए हैं. हालांकि अब भी जागरूकता की कमी के चलते जालसाजी नहीं रुक रही है. ऐसे में यूपी पुलिस ने प्रदेश के लोगों को ठगी से बचाने और साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न खेल के खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों का साथ लिया है. जिसकी शुरुआत एक्टर राज कुमार राव से हुई है. जिन्होंने यूपी पुलिस के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया है.

क्षेत्रीय भाषा में भी किया जाएगा जागरूक : यूपी पुलिस के सोशल मीडिया हेड एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कभी क्रेडिट कार्ड ऑफर तो कभी लोन और सस्‍ते आकर्षक उपहार की वजह से लोग साइबर ठगों के झांसे में आ रहे हैं. इतना ही रोजाना नए नए तरीकों से साइबर ठगी की जा रही है. ऐसे में साइबर सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस हर जिले में ऑफलाइन और ऑनलाइन अभियान चला रही है. इस अभियान से खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग उनकी बातों को सुन और साइबर ठगी से बचें. यूपी पुलिस क्षेत्रीय भाषाओं में भी साइबर क्राइम और हेल्पलाइन के बारे में जनता को जागरूक करेगी.

यह भी पढ़ें : सेना में भर्ती के नाम पर करोड़ों की ठगी, भगोड़े सैनिक समेत दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.