लखनऊ: पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ा रही हैं. इन दिनों उत्तर प्रदेश ठंडक की चपेट में है. ज्यादातर जिलों में सुबह-शाम के समय कोहरे के साथ दिन में ठंडी हवाएं चल रही हैं. घने कोहरे के कारण यातायात के साधनों पर असर पड़ रहा है. रेल, सड़क तथा वायु यातायात कोहरे के कारण अपने तय समय से विलंबित हो रहे हैं.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. बरसात के बाद सर्दी का सितम और कहर ढाएगा.
फिलहाल प्रदेश की कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. साथ ही कोल्ड डे कंडीशन भी बनी हुई हैं. रात के तापमान में भी प्रभावी कमी दर्ज की गई है, जिससे रात में भी ठंडक में इजाफा हुआ है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे या इसके आसपास चल रहा है.
सोनभद्र में 4.6, कानपुर देहात में 5.5, कानपुर नगर में 5, इटावा में 5.6, वाराणसी में 5.7, प्रयागराज में 6, सुल्तानपुर में 6.6, अयोध्या में 5.5, अमेठी में 4.9, अलीगढ़ में 6.8, लखनऊ में 7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
आज लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में गुरुवार को दिन में थोड़ी देर के लिए सूरज निकलने से हल्की राहत मिली. लेकिन, सुबह व रात के समय पश्चिमी हवा चलने के साथ ही कोहरा छाया हुआ है, जिससे ठण्डक में इजाफा हुआ है. दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई.
अधितम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है.
दिन में ठंडी हवाएं बढ़ाएंगी सर्दी: मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को सुबह व शाम को हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में पश्चिमी हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे ठंडा: गुरुवार को उत्तर प्रदेश का सोनभद्र सबसे ठण्डा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. सबसे अधिक अधिकतम तापमान झांसी जिले में 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
यूपी में 2 दिन घने कोहरे का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 2 दिन तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाको में सुबह-शाम के समय हल्का तथा मध्यम कोहरा छाया रहेगा. पहाड़ों से आ रही पश्चिमी हवाओं के चलते ठंडक रहेगी. मौसम शुष्क बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा. इसके बाद राज्य में पश्चिमी विक्षोभ(वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का असर दिख सकता है. इससे कई जगहों पर हल्की व मध्यम बरसात होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी में अब लगेगा सर्दी का टॉप गियर; 24 घंटे में पहाड़ों की बर्फीली हवाएं ढाएंगी कहर, ऑरेंज अलर्ट जारी