लखनऊ : राजधानी के पारा में बीएससी फाइनल ईयर के छात्र ने खुदकुशी कर ली. मां और बहन घर पहुंचे तो छात्र संदिग्ध हालत में कमरे में मिला. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. छात्र के पिता सीआरपीएफ में दरोगा के पद पर तैनात हैं.
पारा के डिप्टी खेड़ा निवासी चचेरे भाई अम्बरीश सिंह ने बताया कि प्रियांशु सिंह (23) बीएससी थर्ड ईयर का छात्र था. प्रियांशु के पिता सूबेदार सिंह वर्तमान समय में सीआरपीएफ में दरोगा हैं. गुरुवार की दोपहर में मां और बहन पड़ोस में किसी का देहांत हो जाने के कारण वहां गईं थीं. इस दौरान प्रियांशु घर में अकेला ही था. इस बीच उसने खुदकुशी कर ली.
देर शाम बहन प्रिया और मां घर पर पहुंची तो प्रियांशु को देखकर चीखने चिल्लाने लगीं. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. प्रियांशु कमरे में अचेत पड़ा था. परिजन आनन- फानन में उसे लेकर नजदीकी एरा हॉस्पिटल में पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया.
अम्बरीश ने बताया कि प्रियांशु तनाव में चल रहा था. उसका इलाज चल रहा था. आशंका है कि इसी वजह से ही उसने आत्महत्या की है. पूरे मामले पर पारा के इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि छात्र के परिजनों ने किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी है.अगर कुछ सूचना मिलती है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें : बागपत में ऑनर किलिंग, पति ने साले के साथ मिलकर रेत दिया पत्नी का गला, गन्ने के खेत में दफनाया शव