ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाएगी यूपी पुलिस, सक्रिय हुआ एंटी रोमियो स्क्वॉड - lucknow latest news

सीएम योगी ने नवरात्र के पहले दिन से ही पुलिस विभाग को महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है.

etv bharat
सीएम योगी
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 3:43 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रों के बीच महिला सुरक्षा को लेकर बैठक की है. सीएम ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को नवरात्रों के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान के साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल से प्रदेश भर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत की जाए.

दरअसल, 2 अप्रैल से नवरात्र का त्योहार शुरू हो रहा है. इसे लेकर सीएम योगी ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन से ही पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए. साथ ही शाम को पुलिस की टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर पेट्रोलिंग करें. ये भी सुनिश्चित किया जाए कि आम जन को किसी प्रकार की समस्या न हो.

यह भी पढ़ें- UP Board Exam Paper Leak: सबसे बड़ा सवाल, कहां से लीक हुआ था अंग्रेजी का पेपर

वहीं, सीएम योगी ने मिशन शक्ति को लेकर विभाग को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल को बीट स्तर पर तैनात किया जाय. सभी विभागों के कर्मचारी समन्वय स्थापित कर महिला बीट अधिकारी और गांव की महिलाओं के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराए. इसके साथ ही सप्ताह के एक दिन नगरीय वार्ड और गांवों में एक वृहद अभियान शुरु कर ग्राम सचिवालय में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का अधिकारी समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रों के बीच महिला सुरक्षा को लेकर बैठक की है. सीएम ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को नवरात्रों के दौरान महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान के साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल से प्रदेश भर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत की जाए.

दरअसल, 2 अप्रैल से नवरात्र का त्योहार शुरू हो रहा है. इसे लेकर सीएम योगी ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन से ही पुलिस विभाग द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए. साथ ही शाम को पुलिस की टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर पेट्रोलिंग करें. ये भी सुनिश्चित किया जाए कि आम जन को किसी प्रकार की समस्या न हो.

यह भी पढ़ें- UP Board Exam Paper Leak: सबसे बड़ा सवाल, कहां से लीक हुआ था अंग्रेजी का पेपर

वहीं, सीएम योगी ने मिशन शक्ति को लेकर विभाग को सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल को बीट स्तर पर तैनात किया जाय. सभी विभागों के कर्मचारी समन्वय स्थापित कर महिला बीट अधिकारी और गांव की महिलाओं के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराए. इसके साथ ही सप्ताह के एक दिन नगरीय वार्ड और गांवों में एक वृहद अभियान शुरु कर ग्राम सचिवालय में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का अधिकारी समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.