ETV Bharat / state

मजदूरों के सकुशल घर वापसी के लिए तत्पर है यूपी पुलिस - लखनऊ की खबर

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के सभी जिले लॉकडाउन कर दिए गए हैं. इस दौरान लोग एक जगह से दूसरी जगह आवाजाही नहीं कर सकते. बंद के चलते सबसे अधिक समस्या उन लोगों को हुई जो दूसरे शहरों में नौकरी के लिए रह रहें थें, घंटो पैदल यात्रा कर अपने गंतव्य तक पहुंच रहें. राजधानी लखनऊ में ऐसे लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन सतर्क हैं. परिवहन विभाग की स्पेशल बसें उन्हें लोगों को उनके घरों तक पहुंचा रही है.

lucknow news
लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की सकुशल घर वापसी
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 6:37 PM IST

लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार के आदेश पर प्रदेश के सभी जिले लॉकडाउन कर दिए गए हैं. चारों ओर बंद के चलते उन लोगों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा, जो दूसरे प्रदेशों में रोजी रोटी की तलाश में गए थे. परिवहन व्यवस्था ठप होने से लोग अपने घर पहुंचने के लिए घंटों पैदल यात्रा करते नजर आए. पैदल ही झुंड के झुंड लोग नेशनल हाईवे से हजारों किमी की यात्रा तय करते दिखे. लोगों के इस हौसले को देखते हुए प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम की बसों को उनकी सहायता में लगाया है.

lucknow news
लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की सकुशल घर वापसी

उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग को लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड के पास पुलिस विभाग ने ऐसे यात्रियों के लिए खाने के साथ-साथ बसों को रुकवा कर उसमें यात्रियों के बैठने की भी व्यवस्था की. यात्रियों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की.

एसपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह ने बताया कि बहुत से मजदूर जो कई दिनों से भूखे-प्यासे पैदल यात्रा करते हुए लखनऊ पहुंचे थे. भोजन के पैकेट के साथ उन्हें घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि जरूरतमंद लोगों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए.

लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार के आदेश पर प्रदेश के सभी जिले लॉकडाउन कर दिए गए हैं. चारों ओर बंद के चलते उन लोगों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा, जो दूसरे प्रदेशों में रोजी रोटी की तलाश में गए थे. परिवहन व्यवस्था ठप होने से लोग अपने घर पहुंचने के लिए घंटों पैदल यात्रा करते नजर आए. पैदल ही झुंड के झुंड लोग नेशनल हाईवे से हजारों किमी की यात्रा तय करते दिखे. लोगों के इस हौसले को देखते हुए प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम की बसों को उनकी सहायता में लगाया है.

lucknow news
लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की सकुशल घर वापसी

उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग को लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड के पास पुलिस विभाग ने ऐसे यात्रियों के लिए खाने के साथ-साथ बसों को रुकवा कर उसमें यात्रियों के बैठने की भी व्यवस्था की. यात्रियों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की.

एसपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह ने बताया कि बहुत से मजदूर जो कई दिनों से भूखे-प्यासे पैदल यात्रा करते हुए लखनऊ पहुंचे थे. भोजन के पैकेट के साथ उन्हें घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि जरूरतमंद लोगों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.