लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार के आदेश पर प्रदेश के सभी जिले लॉकडाउन कर दिए गए हैं. चारों ओर बंद के चलते उन लोगों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा, जो दूसरे प्रदेशों में रोजी रोटी की तलाश में गए थे. परिवहन व्यवस्था ठप होने से लोग अपने घर पहुंचने के लिए घंटों पैदल यात्रा करते नजर आए. पैदल ही झुंड के झुंड लोग नेशनल हाईवे से हजारों किमी की यात्रा तय करते दिखे. लोगों के इस हौसले को देखते हुए प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम की बसों को उनकी सहायता में लगाया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग को लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में आज राजधानी लखनऊ के आलमबाग बस स्टैंड के पास पुलिस विभाग ने ऐसे यात्रियों के लिए खाने के साथ-साथ बसों को रुकवा कर उसमें यात्रियों के बैठने की भी व्यवस्था की. यात्रियों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की.
एसपी आलमबाग लाल प्रताप सिंह ने बताया कि बहुत से मजदूर जो कई दिनों से भूखे-प्यासे पैदल यात्रा करते हुए लखनऊ पहुंचे थे. भोजन के पैकेट के साथ उन्हें घर पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि जरूरतमंद लोगों को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए.