लखनऊः लॉकडाउन में यूपी पुलिस लगातार नियम तोड़ने वालों को सबक सिखा रही है. कोरोना वायरस की संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जहां एक ओर पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है, वहीं कुछ लोग अभी भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार चेकिंग कर कार्रवाई करती नजर आ रही है.
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अबतक प्रदेश के 5263 बैरियर नाकों पर चेकिंग की जा चुकी है. इस दौरान वहां से गुजरने वाले हर वाहन को चेक किया जाता है और नियम का उल्लंघन पाए जाने पर वाहन का चालान काटा जाता है.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान 8,81,195 वाहनों को चेक किया. इनमें से एक लाख 81 हजार चार वाहनों का पुलिस ने चालान काटा है. इसके अलावा 13927 वाहन सीज किए गए हैं.
प्रदेश में अब तक 3 करोड़ 67 लाख 57 हजार 393 रुपये शमन शुल्क भी वसूला जा चुका है. चालन और वाहन सीज के अलावा धारा 188 के तहत सेकेंड में एफआइआर भी दर्ज की जाती है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने अबतक धारा 188 के तहत 7177 एफआईआर दर्ज की है. ईसी एक्ट के तहत 72 मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके हैं.