लखनऊ: भारत बंद के मद्देनजर राज्य सरकार आंदोलनकारियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी ज़िलों को सतर्क कर दिया गया है. जिले की सीमाओं पर अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी. पुलिस प्रशासन को हर मोर्चे पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम योगी ने कहा है कि किसी भी हालत में राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए. साथ ही आंदोलन में शामिल होने वाले किसानों को अधिकारी समझाएं कि इस कानून से उनका नुकसान नहीं बल्कि भला होने वाला है.
आमजन को कोई असुविधा नहीं हो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आठ दिसम्बर को प्रस्तावित भारत बन्द को ध्यान में रखकर दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं.
किसानों को समझाएं अधिकारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित और उनके कल्याण की दिशा में केन्द्र एवं राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही हैं. कल यानी मंगलवार के प्रस्तावित भारत बन्द से किसान दिग्भ्रमित न हों. उन्होंने कहा है कि अधिकारी स्थानीय स्तर पर किसान संगठनों और प्रतिनिधियों से संवाद कर उन्हें नये कृषि कानूनों के प्रावधानों के बारे में जानकारी दें. उन्हें अवगत कराएं ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण हो. किसी भी दशा में कानून और शान्ति व्यवस्था से समझौता न किया जाए.