ETV Bharat / state

सिग्नेचर बिल्डिंग में शिफ्ट हुआ यूपी पुलिस का मुख्यालय, इन नंबरों पर दे सकेंगे समस्याओं की जानकारी

अब आमजन किसी भी समस्या को लेकर सीधे पुलिस मुख्यालय को से संपर्क कर सकेगा. इसके लिए यूपी पुलिस ने 7 नंबर रिलीज किए हैं.

सिग्नेचर बिल्डिंग बना यूपी पुलिस का मुख्यालय.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 7:45 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र में बनी सिगनेचर बिल्डिंग में पुलिस विभाग के मुख्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है. अब इसी बिल्डिंग से प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा. इस बिल्डिंग में आधुनिक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इस कंट्रोल रूम की मदद से पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा.

आमजन के लिए यूपी पुलिस ने जारी किए नंबर.
  • कंट्रोल रूम से संवाद करने के लिए यूपी पुलिस की ओर से 7 नंबर रिलीज किए गए हैं.
  • इन नंबरों पर कॉल करके कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से आम जन संवाद कर सकेंगे.
  • इससे आमजन सीधे पुलिस मुख्यालय को घटनाओं की सूचना या शिकायत उपलब्ध करा सकें.
  • इनमें 3 लैंडलाइन नंबर, 3 मोबाइल नंबरऔर एक फैक्स नंबर है.
  • जारी किए गए मोबाइल नंबर 9454402508, 9454402509, 9454402510 हैं.
  • लैंडलाइन नंबर 0522 2724 010, 0522 2390 257, 0 522 2390 258 वहीं फैक्स नंबर 2724 009 है.

लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर क्षेत्र में बनी सिगनेचर बिल्डिंग में पुलिस विभाग के मुख्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है. अब इसी बिल्डिंग से प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा. इस बिल्डिंग में आधुनिक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इस कंट्रोल रूम की मदद से पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा.

आमजन के लिए यूपी पुलिस ने जारी किए नंबर.
  • कंट्रोल रूम से संवाद करने के लिए यूपी पुलिस की ओर से 7 नंबर रिलीज किए गए हैं.
  • इन नंबरों पर कॉल करके कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से आम जन संवाद कर सकेंगे.
  • इससे आमजन सीधे पुलिस मुख्यालय को घटनाओं की सूचना या शिकायत उपलब्ध करा सकें.
  • इनमें 3 लैंडलाइन नंबर, 3 मोबाइल नंबरऔर एक फैक्स नंबर है.
  • जारी किए गए मोबाइल नंबर 9454402508, 9454402509, 9454402510 हैं.
  • लैंडलाइन नंबर 0522 2724 010, 0522 2390 257, 0 522 2390 258 वहीं फैक्स नंबर 2724 009 है.
Intro:एंकर लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में बनी सिगनेचर बिल्डिंग में पुलिस विभाग के मुख्यालय को शिफ्ट कर दिया गया है अब इसी बिल्डिंग से प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा। इस अत्याधुनिक बिल्डिंग में आधुनिक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जहां इस कंट्रोल रूम की मदद से पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा। कंट्रोल रूम से संवाद करने के लिए यूपी पुलिस की ओर से 6 नंबर रिलीज किए गए हैं जिस पर कॉल करके कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों से आम जन संवाद कर सकेंगे। यह नंबर सार्वजनिक किए गए हैं जिससे कि आमजन सीधे तौर पर लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय को घटनाओं की सूचना या शिकायत उपलब्ध करा सकें।


Body:वियो यूपी पुलिस ने जारी किए जा नंबर कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए यूपी पुलिस ने गुरुवार को 7 नंबर रिलीज किए हैं जिनमें से तीन लैंडलाइन नंबर 3 मोबाइल नंबर व एक फैक्स नंबर है। जारी किए गए मोबाइल नंबर 9454 40 25 08 9454 40 25 09 9454 40 25 10 जारी किए गए लैंडलाइन नंबर 0522 2724 010 0522 2390 257 0 522 2390 258 फैक्स नंबर 2724 009 संवाददाता प्रशांत मिश्रा 90 2639 25 26


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.